Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Prayag Rat Death: पटकथा लेखक प्रयाग राज का निधन, अनिल कपूर ने जताया शोक

Prayag Rat Death: बी-टाउन के लोगों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक, लेखक और अभिनेता प्रयाग राज का मुंबई में निधन हो गया है.

Advertisement
Image Credit: प्रयाग राज
Instafeed.org

By Taniya Instafeed | मनोरंजन - 24 September 2023

Prayag Rat Death: बी-टाउन के लोगों के लिए एक बुरी खबर आ रही है. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक, लेखक और अभिनेता प्रयाग राज का मुंबई में निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि प्रयाग राज ने कल यानी शनिवार को दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर अनिल कपूर ने उनके साथ तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वरिष्ठ साहित्यकार प्रयाग राज की मृत्यु का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि उनका अंतिम संस्कार आज यानी रविवार को शिवाजी पार्क के श्मशान घाट में होगा.


एक्टर अनिल कपूर ने भी अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह घोड़े पर बैठे हैं और उनके बगल में प्रयाग राज खड़े हैं. तस्वीर पोस्ट करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, 'स्वर्गीय प्रयाग राज के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. 'हिफाजत' में उनके साथ काम करना सौभाग्य की बात थी. ईश्वर उसकी आत्मा को शांति प्रदान करे.

प्रयाग राज को आधे से ज्यादा लोग याहू के नाम से भी जानते थे. इसकी वजह यह थी कि उन्होंने 60 के दशक में फिल्म 'जंगली' के गाने 'याहू' में अपनी आवाज दी थी. बाद में ये गाना भी काफी मशहूर हुआ. प्रयाग राज ने कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है, लेकिन उन्हें पहचान हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म 'झुक गया आसमान' के डायलॉग्स से मिली. इसके साथ ही प्रयाग राज कपूर खानदान के कई लोगों के साथ भी काम किया था. उन्होंने 'रोटी', 'अमर अकबर एंथोनी', 'धरम वीर', 'सुहाग', 'देश प्रेमी' और 'कुली' जैसी कई फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी है.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.