Story Content
प्रेम ने क्यों छोड़ा था कोठारी मैंशन? कैसे हुई थी प्रेम की मां की मौत? जब बाप से होगा सामना, तो क्या करेगा प्रेम? अनु और राही को कौन बताएगा प्रेम के अतीत की कहानी? आइए उठाते हैं हर राज़ से पर्दा.
‘प्रेम’ ने क्यों छोड़ा घर?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही प्रेम को अनु
की रसोई के इस बड़े ऑर्डर के बारे में पता चल जाएगा और वहीं दूसरी तरफ़ कोठारी मैंशन
में प्रेम की तस्वीर खोल देगी मां-बेटी के सामने उसका राज़. जब ग़ुस्से में तमतमाए
अनुपमा और राही मांगेंगे प्रेम से जवाब, तब वह उन्हें बताएगा घर छोड़कर आने की
असली वजह. दरअसल पराग चाहता है कि प्रेम कोठारी अंपायर संभाले, लेकिन प्रेम तो
बचपन से ही शेफ़ बनना चाहता था. बस उसकी इस ख़्वाहिश पर जब पराग ने पैर रखने की
कोशिश की, तो प्रेम ने एक दिन घर छोड़कर अपना करियर ख़ुद बनाने का फ़ैसला किया. ऐसे
में क्या अनु और राही बदल पाएंगे पराग की सोच?
‘गायत्री कोठारी’ का क़ातिल कौन?
पराग और ख्याति का नाम सुनते ही चिढ़ने वाला प्रेम उन
दोनों को अपनी मां गायत्री कोठारी का क़ातिल मानता है. दरअसल प्रेम और प्रार्थना
ने बचपन में ही अपनी मां को खो दिया था और तब पराग ने अपनी सेक्रेटरी ख्याति से शादी
की, जो बेहद ग़रीब परिवार से ताल्लुक रखती थी. प्रेम को लगता है कि ख्याति और पराग
का अफ़ेयर था, और इसलिए उन्होंने जानबूझ कर उसकी बीमार मां को मार दिया. तबसे उसे
कोठारीज़ का नाम सुनना भी नहीं पसंद और न ही वह ख़ुद को उस परिवार का हिस्सा मानता
है. लेकिन क्या ख्याति की ममता और राही का प्यार बदल पाएगा प्रेम की ये ग़लतफ़हमी?
‘बाप’-‘बेटे’ का
Face Off!
कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही शो में होगी प्रेम
और पराग की मुलाक़ात. दरअसल एक दिन सड़क पर खड़े प्रेम को दिखेगी पराग की कार और
दोनों एक-दूसरे को देखकर भौचक्के रह जाएंगे. लेकिन तभी प्रेम कुछ ऐसा करेगा, जिससे
पराग का ख़ून खौलना तो तय है. प्रेम अपने साथ खड़ी राही का हाथ पकड़कर उसे बड़े
प्यार से सड़क पार करवाएगा जो देखकर पराग उनके बीच का रिश्ता आसानी से समझ जाएगा.
यही नहीं, बल्कि अनुपमा जैसी मिडिल क्लास औरत की बदतमीज़ बेटी को अपने बेटे के साथ
देखकर पराग का ग़ुस्सा सातवें आसमान पर चला जाएगा. क्या प्रेम की यह नाफ़रमानी अनु
और राही पर पड़ेगी भारी?
तो दोस्तों, प्रेम की फ़ैमिली ने मारी है एंट्रियां,
तो यहां सबके दिलों में ख़तरे की घंटियां बजने लगी हैं. लेकिन इस बीच अभी बहुत कुछ
होने को है. माही की जलन, अनुज की एंट्री, तोशू का घपला, बहुत-से दफ़न हुए राज़ धीरे-धीरे
फ़टेंगे. बस बनें रहें हमारे साथ और इंस्टाफ़ीड का बैल आइकन प्रेस करके रोज़ पाएं
जूसी एक्सक्लूसिव अपडेट्स.




Comments
Add a Comment:
No comments available.