Story Content
क्या है प्रेरणा-अनुपमा का पुराना कनेक्शन? प्रेरणा खेलेगी कौन-सा बड़ा खेल? क्या प्रेम-राही के आगे एक्सपोज़ होगी रजनी? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में आपको देखने को मिलने वाला है एक नया ट्विस्ट. जहां प्रेरणा की एंट्री लेकर आने वाली है अपने साथ कई बड़े बदलाव. जी हां, क्योंकि प्रेरणा का निकलेगा अनुपमा के साथ पुराना नाता और उठाएगी वो इसी बात का फायदा. जहां आते के साथ ही प्रेरणा खेलेगी एक बड़ा गेम और कर देगी राही के रिश्तों को खत्म. वहीं प्रेम-राही के आगे आएगा रजनी का सच. जिसके चलते रजनी बनेगी महान और जीतेगी राही का भरोसा. लेकिन अब सवाल ये है कि आखिर प्रेरणा खेलने वाली है कौन-सा बड़ा खेल? क्या प्रेम के प्यार में प्रेरणा बन जाएगी साइको लवर? अब कैसे खुद को बचाने के लिए अनुपमा और राही की आंखो में धूल झोंकेगी रजनी? अगर आप जानना चाहते हैं इन सभी सवालों के जवाब तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों दिवाकर की पिटाई करेगा प्रेम?
दरअसल राही के प्यार में अंधा दिवाकर पहुंच
जाएगा मुंबई और करेगा राही के आगे अपना हाल-ए-दिल बयां. जिसे सुन तिलमिला जाएगी
राही और सुनाएगी अपने टीचर को खूब खरी-खरी. वहीं अनुपमा लगाएगी दिवाकर की क्लास और
सिखाएगी उसे तमीज़ का पाठ. लेकिन इसके बावजूद अपनी हरकतों से बाज़ नहीं आएगा
दिवाकर और करेगा राही का पीछा. ऐसे में बहुत जल्दी ही प्रेम करेगा दिवाकर की जमकर
पिटाई और सिखाएगा उसे सबक.
क्या है प्रेरणा-अनुपमा का कनेक्शन?
शो में बहुत जल्दी ही होने वाली है प्रेरणा
की एंट्री. जो कि लगाने वाली है अनुपमा से लेकर राही तक सभी की लंका. हालांकि
लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक अनुपमा और प्रेरणा का देखने को मिलेगा पुराना कनेक्शन.
जो की बन जाएगा राही की नई टेंशन. बता दें की अनु की रसोई
के वक्त जो छोटी सी लड़की नज़र आई थी अब वहीं लड़की बनकर वापस आई है प्रेरणा और
अपने साथ लेकर आई है अनुपमा और राही से बदला लेने की भावना. लेकिन क्या अनुपमा समझ
पाएगी प्रेरणा की चाल?
प्रेम-राही करेंगे रजनी को एक्सपोज़?
खबरों की मानें तो चॉल के redevelopment पेपर को पढ़कर दंग रह
जाएंगे प्रेम और राही. क्योंकि उनके आगे आ जाएगी रजनी और वरून की सच्चाई. जिसके
चलते राही कर देगी अनुपमा के आगे रजनी को एक्सपोज़ और तोड़ देगी भारती-वरून की
शादी. ऐसे में अनुपमा जड़ेगी वरून को ज़ोरदार तमाचा और पहुंच जाएगी पुलिस स्टेशन. जिसके
कारण थर-थर कांपने लगेगा पराग कोठारी, तो वहीं रजनी चलेगी एक नई चाल और बनाएगी
अनुपमा को बेवकूफ.
कैसे राही का भरोसा जीतेगी रजनी?
बता दें की राही के आगे खुद का रोना रोएगी
रजनी और इस तरह जीतेगी उसका भरोसा. दरअसल रजनी करेगी राही के सामने अपनी ज़िंदगी
के अकेलेपन को शेयर और हो जाएगी इमोशनल. जिसे देख राही को याद आएगा अपना बचपन और फंस
जाएगी रजनी के बिछाए जाल में. लेकिन क्या रजनी की चाल को समझ पाएगी राही? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
प्रेरणा खेलेगी कौन-सा बड़ा खेल?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो शो में
एंटरटेनमेंट का तड़का तब लगेगा जब प्रेरणा खेलेगी अपना सबसे बड़ा खेल. जी हां,
क्योंकि अनुपमा के घर में कुड़ली मारकर बैठेगी प्रेरणा और करेगी प्रेम को अपना
बनाने की कोशिश. हालांकि अनुपमा को नहीं होगी प्रेरणा की असलियत की भनक. जिसके
चलते वो देगी प्रेरणा का साथ और तोड़ देगी अपनी लाड़ली बेटी राही का घर.
लेकिन क्या प्रेरणा के कारण राही से दूर हो
जाएगी अनुपमा? दोस्तों आपको क्या
लगता है क्या अनुपमा और
प्रेरणा का साथ बनेगा राही-प्रेम के जुदा होने की वजह? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.