Story Content
प्रेरणा का कौन-सा कदम करेगा रजनी को बर्बाद? क्यों पराग-रजनी के बीच होगी बहस? क्या कोठारी एंम्पायर हड़प लेगा गौतम? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में गिरगिट की तरह रंग बदलेगी रजनी और करेगी अनुपमा पर वार. हालांकि यहीं चॉल को टूटने से बचाने के लिए पराग औऱ रजनी के पैरों में गिरेगी अनुपमा और मांगेगी मदद की भीख. ऐसे में अनुपमा को रोते-बिलकते देख पराग को लगेगा झटका और धोखे में रखने के लिए सुनाएगा रजनी को खरी-खोटी. इसी बीच गौतम हड़पेगा कोठारी एंम्पायर और लेगा पराग से अपना पुराना बदला. वहीं अनुपमा का साथ देगी प्रेरणा और उठाएगी एक ऐसा कदम जिसके बाद फिसल जाएगी रजनी के हाथों से पूरी सत्ता. अगर आप जानना चाहतें हैं कि अनुपमा की मदद करने के लिए कौन-सा बड़ा कारनामा करेगी प्रेरणा तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्या कोठारी एंम्पायर हड़पेगा गौतम?
दरअसल पराग के मुंबई जाते ही गौतम चलेगा नई चाल
और करेगा कोठारी एंम्पायर को अपने नाम करने का बड़ा प्लान. जिसके बारे में जान
खुशी से फूले नहीं समाएगी माही और देगी आंख मूंदकर गौतम का साथ. ऐसे में बहुत जल्दी
ही पराग से अपना पुराना बदला लेगा गौतम और कर देगा उसे और उसके परिवार को रातोंरात
कंगाल.
चॉल वाले होंगे अनुपमा के खिलाफ?
वहीं बुल्डोज़र को रोकने के लिए पराग और रजनी
के आगे गिड़गिड़ाएगी अनुपमा और मांगेगी मदद की भीख. लेकिन यहीं गिरगिट की तरह रंग बदलेगी रजनी और
डालेगी अनुपमा पर पूरा इल्ज़ाम. ऐसे में रजनी के बदले मिजाज़ को देख भड़केगी
अनुपमा और लेट जाएगी बुल्डोज़र के आगे. जिसके चलते चॉल को टूटने से बचा लेगी
अनुपमा और मांगेगी कुछ दिन की मौहलत. हालांकि यहीं चॉल के लोग होंगे अनुपमा के
खिलाफ और सुनाएंगे उसे खूब-खोटी.
क्यों अनुपमा के खिलाफ होगी राही?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि पराग को देख
रजनी की तरह राही भी फेर लेगी अनुपमा से मुंह और देगी कोठारी परिवार के बिज़नेस को
बचाने के लिए पराग का साथ. जहां अब पराग की बर्बादी को रोकने के लिए अनुपमा के
सामने पीछे हटने की मांग रखेगी राही और करेगी अनुपमा और चॉल वालों के आगे पूर्वी
छाया चॉल को छोड़ने की बात. ऐसे में क्या राही की बात मानेगी अनुपमा? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
क्यों पराग-रजनी के बीच होगी बहस?
वहीं पराग को रजनी के साथ देख गुस्से में
तिलमिलाएगा प्रेम और हो जाएगा एक बार फिर अनुपमा के कारण पराग के खिलाफ. ऐसे में अनुपमा
और अपने साथ हुए धोखे के लिए रजनी से भिड़ जाएगा पराग और सुनाएगा उसे खूब
खरी-खोटी. लेकिन यहीं रजनी भी देगी पराग को करारा जवाब और करवाएगी उसे सच्चाई से रूबरू.
जिसके कारण ना चाहते हुए भी रजनी को स्पोर्ट करेगा पराग और हो जाएगा अनुपमा और
प्रेम के खिलाफ.
रजनी को कैसे बर्बाद करेगी प्रेरणा?
खबरों की मानें तो शो में ट्विस्ट तब आएगा,
जब अनुपमा के साथ हुए धोखा का बदला लेगी प्रेरणा और उठाएगी अपनी मां यानी की रजनी
के खिलाफ एक बड़ा कदम. दरअसल अनुपमा के लिए रजनी के घर से NOC पेपर्स चुराएगी प्रेरणा
और सौंपेगी अनुपमा के हाथ. ऐसा होते ही रजनी को आंख दिखाएगी अनुपमा और लेगी उससे अपना
बदला. ऐसे में प्रेरणा के दिए धोखे के बाद रजनी हो जाएगी पूरी तरह बर्बाद और फिसल
जाएगी उसके हाथों से सत्ता.
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या इसके बाद अनुपमा
बचा पाएगी अपनी चॉल या फिर रजनी चलेगी कोई नई चाल? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.