Story Content
हैलो दोस्तो आप सभी का Instafeed में स्वागत है। आज हम बात करेंगे आप सभी के फेवरेट सिरियल "दिल को तुमसे प्यार हुआ " सिरियल के बारे में जिसमें आपको दोस्तों हाई वोल्टेज ड्रामा को मिलेगा। शो के मेकर्स आने वाले सिरियल में आपको दिखाने वाले है चिराग और दीपिका के बीच नजदीकियां । जी हां दोस्तो आइए जानते है पुरी अपडेट की आखिरकार इसके पीछे का कारण क्या है।
कहानी में नया मोड़
सिरियल की आने वाली कहानी आप सभी दर्शंको के लिए काफी ही दिलचस्प होने वाली है। हाल ही के एपिसोड की कहानी में आप देख रहे होंगे कि कैसे दीपिका और चिराग के बीच मेें नोकझोंक और तीखी बहस हो रही है। लेकिन आने वाले सिरियल की कहानी में नया मोड़ देखने को मिलेगा। चिराग जब रागनी को स्कूल नहीं जाने देगा तो अचानक रागनी की तबीयत खराब हो जाएगी।
साथ ही उसी समय रागनी जिद्द करेंगी कि मै तो सावरी मम्मी के हाथ से ही खाना खाऊंगी अगर आपने नही मिलने दिया तो कुछ नही खाऊंगी। चिराग काफी ज्यादा प्यार करता है अपनी बेटी रागनी से जिसके बाद चिराग दीपिका को रागनी से मिलने देगा।
चिराग के उड़ेंगे होश
साथ ही दर्शंको आपको कहानी में देखने को मिलेगा दीपिका जब किचन में होगी तो तभी चाकू से चिराग को चोट लग जाएगी। आने वाली कहानी में खुलासा होगा कि दीपिका का उस समय क्या हाल होगा। सिरियल की आने वाली कहानी में ये भी देखने को मिलेगा कि चांदनी चिराग के घर होगी ये देखकर चिराग के होश उड़ जांएगे। चिराग चांदनी से उसी समय बड़ा सवाल करते हुए नजर आने वाला है।
बड़े टविस्ट और टर्न
सिरियल में आगे आने वाले एपिसोड में कई बड़े टविस्ट और टर्न आने वाले है। सिरियल की तमाम अपडेट के लिए बने रहे हमारी वेबसाइट Instafeed पर..




Comments
Add a Comment:
No comments available.