Story Content
क्यों राही देगी अनुपमा को धोखा? क्या मकर संक्रांति पर पराग-अनुपमा
के बीच होगी पतंगबाज़ी? पराग को कैसे धूल चटाएगी अनुपमा? क्यों अनुपमा के आगे झुकेंगे वसुंधरा और पराग? स्टारप्लस के सीरियल अनुपमा में मकर संक्रांति के मौके
पर होने वाला है पराग और अनुपमा के बीच पतंगबाज़ी का ज़बरदस्त कॉम्पिटिशन. तो वहीं
राही देने वाली है अपनी ही मां अनुपमा को धोखा और देगी पराग-वसुंधरा का साथ. वहीं
इसी बीच गौतम-माही करेंगे एक नई चाल प्लान. जो कि लेकर आएगी शो में कई नए ट्विस्ट
एंड चर्नस. लेकिन इससे पहले अनुपमा की वजह से सड़क पर आएगा पूरा कोठारी परिवार और
मांगेगा शाह परिवार के आगे भीख. अगर आप जानना चाहतें हैं कि आगे सीरियल में कौन-कौन
से नए ज़बरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक...
क्यों राही देगी अनुपमा को धोखा?
दरअसल प्रार्थना के बेबी शॉवर में हुए कांड
के बाद पराग तोड़ देगा शाह परिवार से अपना नाता और खिंचेगा एक बड़ी लकीर. जिसे देख
चौंक जाएगी राही और करने लगेगी अपनी मां यानी अनुपमा से दूर जाने की चिंता. लेकिन
यहीं राजा और प्रेम थामेंगे अनुपमा का हाथ और होंगे अपने ही परिवार से दूर. हालाकिं
अनुपमा के खिलाफ जाकर राही देगी अपने ससुरालवालों का साथ और छोड़ देगी अनुपमा का
साथ.
पराग-अनुपमा के बीच होगा कॉम्पिटिशन?
खबरों की मानें तो प्रार्थना को कोठारी परिवार
वापस लाने के लिए वसुंधरा और पराग चलेंगे एक बड़ी चाल और रखेंगे अनुपमा के आगे एक
बड़ी चुनौती. जहां मकर संक्रांति के मौके पर देखने को मिलेगा पराग और अनुपमा के
बीच पतंगबाज़ी का कॉम्पिटिशन और खांएगे एक-दूसरे को धूल चटाकर अपनी शर्त जीतने की
कसम.
क्या पराग को धूल चटाएगी अनुपमा?
खबरों की मानें तो पतंगबाज़ी के इस
कॉम्पीटिशन में अनुपमा और पराग के बीच देखने को मिलने वाली है कड़ी टक्कर. जहां प्रार्थना
और उसके बच्चे की खुशी के लिए अपनी जी जान लगा देगी अनुपमा और चटा देगी पराग को
धूल. ऐसे में कॉम्पिटिशन जीतते ही एक बार फिर प्रार्थना के कारण अनुपमा के आगे झुकेंगे
वसुंधरा और पराग. तो वहीं अनुपमा की जीत का जश्न मनाएगा शाह परिवार.
प्रार्थना के बच्चे को छीनेंगे माही-गौतम?
लेकिन यहीं एक बार फिर अनुपमा और शाह परिवार
की खुशियों को लगेगी गौतम की बुरी नज़र. जी हां, क्योंकि अनुपमा को सबक सिखाने की
आड़ में माही संग कुछ बड़ा प्लान करेगा गौतम और छीन लेगा प्रार्थना से उसके बच्चा.
ऐसे में क्या होगा तब जब अनुपमा को लगेगी गौतम और माही की चाल की भनक? क्या गौतम के कारण माही
को खानी पड़ेगी अनुपमा की मार?
अनुपमा के आगे भीख मांगेगा कोठारी परिवार?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अनुपमा सिर्फ
पतंगबाज़ी में ही पराग को धूल नहीं चटाएगी, बल्कि असल ज़िंदगी में भी पराग के सभी
अरमानों पर पानी फेरेगी अनुपमा. दरअसल चॉल को टूटने नहीं देगी अनुपमा और कर देगी
पराग और रजनी के प्लान को पूरी तरह चौपट. ऐसे में अनुपमा के कारण सड़क पर आएगा
कोठारी परिवार और मांगेगा शाह परिवार से मदद की भीख.
ऐसे में क्या शाह परिवार देगा कोठारीज़ को
अपने घर में जगह? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या अनुपमा के आगे गिड़गिड़ाने पर मजबूर होगा पराग? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.