Story Content
अनुपमा की जीत लेकर आई कौन-सा नया तूफान? क्या अनुपमा से हारने के बाद राही नहीं करेगी कभी डांस? अनुपमा करेगी देविका की
कौन-सी आखिरी इच्छा पूरी? अनुपमा में आखिरकार वो पल आ ही गया. जिसका था सभी को बेसब्री से इंतज़ार.
जहां राही की लाख कोशिशों के बाद भी ट्रोफी हो गई अनुपमा के नाम. लेकिन अब शो में
देखने को मिलेगा काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि अनु को होगी राही को हराकर
पछतावा, तो वहीं राही करेगी एक बड़ा फैसला. लेकिन इसी बीच अनुपमा को लगेगी ख्याति
की चाल की भनक. जो की शो में लेकर आएगा कई नए ट्विस्ट.
अनुपमा को हुआ किस बात का पछतावा?
कॉम्पिटिशन में जीती अनुपमा को होगा बहुत
जल्दी ही पछतावा. जहां अनुपमा को होगा अपनी बेटी राही के हारने की दुख, तो वहीं
राही के मन में भर जाएगी अनुपमा के लिए और भी ज्यादा नफरत. लेकिन वहीं दुसरी तरफ जीतने
के बाद भी अनुपमा में दिखेगी एक हारी हुई मां. जहां वो खुद को ठहराएगी राही की
दोषी और हो जाएगी काफी ही इमोशनल.
अनुपमा ने बताया कौन-सा बड़ा सच?
राही से ट्रोफी लेने के बाद अनुपमा करेगी
स्टेज पर सभी के आगे अपनी आंखो की रोशनी चले जाने का बड़ा खुलासा. जिसे सुन उड़
जाएंगे सभी के होश. ऐसे में अनुपमा की इस बात को सुन हो चारों तरफ हो रही होगी
उसकी वाहवाही. तो वहीं दुसरी तरफ राही को मिल रहे होंगे ऑडिएन्स से भर-भरकर तानें.
ऐसे में राही का गुस्सा होगा सांतवे आसमान पर, तो वही अनुपमा बन जाएगी लाखों लोगों
के लिए सुपरस्टार.
क्यों अनुपमा को होगा ख्याति पर शक?
वहीं फिर अनुपमा बता रही होगी सभी को अपने
आंखो की रोशनी कम होने की वजह, तो इसी बीच उसकी पड़ेगी ख्याति पर नज़र. जो चुरा
रही होगी अनुपमा से नज़र. लेकिन तभी अनुपमा को लग जाएगी ख्याति की चाल की खबर.
दरअसल, अनुपमा को वो पल याद आ जाएगा जब उसने किसी को अपने कमरे से बाहर जाते
हुए देखा था. तभी उसे
समझ आ जाएगा कि उसकी आंखों की रोशनी छीनने के पीछे ख्याति का हाथ है. लेकिन अब ऐसे में अनुपमा कैसे सिखाएगी ख्याति को सबक ये तो आने वाला
वक्त ही बताएगा.
राही ने किए कौन-से दो बड़ा फैसला?
वहीं राही करेगी स्टेज पर सभी के आगे अपने दो
बड़े फैसलों का ऐलान. जो कि लेकर आएगा शो में कई नए तूफान. जी हां, अनुपमा और उसकी
टीम की जीत देखकर राही करेगी अनुज डांस एकेडमी बंद करने का बड़ा फैसला और साथ ही लगाएगी
अपने डांस पर हमेशा के लिए पाबंधी. ऐसे में राही के इस फैसले को सुन बिखर जाएगी
अनुपमा.
क्यों राही ने सुनाई अनुपमा को खरी-खरी?
राही के लिए इस फैसले पर पराग, और प्रेम को
भी लगेगा बड़ा झटका. लेकिन वहीं अनुपमा करेगी राही को समझाने की कोशिश, तो अनुपमा
को सुननी पड़ेगी एक बार फिर राही की खूब खरी-खोटी. जहां राही लगाएगी अनुपमा पर सब
कुछ खत्म करने का बड़ा इलज़ाम. ऐसे में राही की माइउसी देखकर अनुपमा को आएगी अपने अनुज
की याद और करने लगेगी खुद पर सवाल.
लेकिन आपको बता दें कि राही और अनुपमा की बहस
के बाद अनुपमा का होगा हर जगह किसी बड़े सुपरस्टार की तरह स्वागत. लेकिन यहीं लग
जाएगी अनु की खुशियों को फिर से नज़र. जहां देविका की बिगड़ेगी अचानक तबीयत और
अपने आखिरी समय में मांगेगी अनुपमा से एक आखिरी इच्छा. जी हां, देविका जल्दी ही
अनुपमा के आगे रखेगी एक ऐसी मांग. जिस सुन टूट जाएगा शाह परिवार.
लेकिन आखिर देविका रखेगी अनुपमा के आगे
कौन-सी आखिरी इच्छा? क्या अनुपमा कर पाएगी अपनी दोस्त की इच्छा पूरी? क्या अनुपमा और राही के सुधर पाएंगे रिश्ते? दोस्तों आपको क्या लगता
है इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.