Story Content
राही की पहली रसोई पर हुआ कौन-सा ड्रामा? प्रेम और राही को पता चलेगा कौन-सा सच? क्या है राघव और अनुज का कनेक्शन? अनु सामने लाएगी किसका काला अतीत?
मीता के कहने पर राजा और बादशाह के न चाहते हुए भी राही उन्हें मारने का रिवाज़ पूरा करते वक़्त ग़लती से गौतम को मार देती है. उसके हंसने पर वह चौंक जाती है, तो वहीं यह सब देख रही अनुपमा अंश से वीडियो कॉल बंद करवा देती है और उसके पूछने पर राही की पहली रसोई पर परेशान होने की बात कहती है. अनु और राही कॉल पर बात करना चाहते हैं लेकिन मोटी बा प्रेम तक को राही की मदद नहीं करने देती और उससे श्रीकृष्ण के लिए भोग बनवाती है. राही को पूजा करते देख वह ख़ुश होती है, लेकिन बा के कहने पर कॉल करने वाली अनुपमा को डांट देती है. परेशान राही को ईयरफ़ोंस के ज़रिए अनु और प्रेम की मदद मिलती है जिसपर मोटी बा को शक़ होता है और ख्याति को सच पता चल जाता है. राही और प्रेम की एडमिशन की ख़्वाहिश के ख़िलाफ़ हैं पराग और मोटी बा, तो वहीं प्रेम और अतीत को याद करती अनु को मोटी बा साथ में होली मनाने का न्योता देती है. लेकिन अनुपमा को क्यों लगेगा धक्का?
‘राघव’-‘अनुज’ कनेक्शन!

शो के लेटेस्ट प्रोमो में होली पर सेंट्रल जेल पहुंची अनु को दिखता है राघव, लेकिन तभी किसी क़ैदी के लाल गुलाल से घबराकर वह ज़ोर-ज़ोर से चिल्लाने लगता है कि उसने ख़ून नहीं किया जिसे सुनकर वह घबरा जाती है. दरअसल राघव वही शख़्स है जिसपर अंकुश ने अपने भाई अनुज कपाड़िया की मौत का इल्ज़ाम लगाया है. लेकिन आख़िर अंकुश और अनुज की कहानी में कैसे हुई राघव की एंट्री?
‘प्रेम’-‘राही’ के साथ धोखा!

अपकमिंग एपिसोड्स में प्रेम और राही के पास मुंबई के एक नामी-गिरामी इंस्टीट्यूट से एक ऐसा मैसेज आएगा जिसे पढ़कर पति-पत्नी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी. दरअसल उनका एडमिशन लेटर पहले ही कोठारी मैंशन भेजा जा चुका है जिसके बाद बहुत खोजबीन करके उन्हें मोटी बा के उन लेटर्स को फ़ाड़ने का सच पता चलेगा और सामना करने पर वह परिवार की दुहाई देंगी. तो अब क्या करेंगे प्रेम और राही?
‘अनुपमा’ करेगी किसका पर्दाफ़ाश?

कयास लगाए जा रहे हैं कि राघव जिसके ख़ून के झूठे इल्ज़ाम में फ़ंसा है, वह मर्डर मिस्ट्री कोठारी फ़ैमिली की कर्ता-धर्ता मोटी बा से जुड़ी है. जब ये सच अनु को पता चलेगा, तो वह ढूंढेगी ठोस सबूत और फ़िर करेगी मोटी बा से सवाल. तो क्या मोटी बा है असली ख़ूनी या ये है किसी अपने को बचाने की साज़िश?
तो शो का होली स्पेशल एपिसोड काफ़ी सारे धूम-धड़ाके लाने वाला है. कोठारी और शाह फ़ैमिली, दोनों की नींव हिलेगी, लेकिन किसकी ढहेगी और किसकी बचेगी, यह देखना अभी बाक़ी है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.