Story Content
राही की किस बात से प्रेम को लगा झटका? क्या है गायत्री कोठारी की पूरी कहानी? प्रेम और राही ने क्यों छोड़ा कोठारी मैंशन? प्रेम ने किससे मांगी माफ़ी?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राही ने ख्याति को बताया कि उसे और प्रेम को आर्यन का सच पता है, जिसके बाद ग़ुस्साई ख्याति और आर्यन की राही ने कराई री-यूनियन, लेकिन आर्यन ने दिया उसे धक्का. अनुपमा के कहने पर ख्याति ने बताया कि कैसे बचपन में प्रेम ने एक बार उसे अपना लिया था, और इसलिए उसने आर्यन और प्रेम के बीच अपनी ममता नहीं बांटी. राही और अनु के हिम्मत देने पर कोठारी मैंशन पहुंची ख्याति पर पराग ने लगाया इल्ज़ाम, लेकिन राही ने उसे समझाने की नाक़ाम कोशिश करी और प्रेम से भी हुई उसकी बहस, साथ ही मोटी बा ने अनुपमा को झिड़का. सालों तक आर्यन से दूर रहे पराग ने ख्याति का साथ छोड़ दिया, तो वहीं गायत्री के सुसाइड का इल्ज़ाम लगाने पर राही ने प्रेम को सच जानने के लिए कहा, जिसपर उसे लगा धक्का. तो क्या है गायत्री कोठारी की असली कहानी?
क्या है ‘गायत्री कोठारी’ की कहानी?

सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो की मानें तो राही के ख़ुलासे से चौंका प्रेम जैसे ही मोटी बा से सच बताने को कहेगा, तभी अनिल उठाएगा सालों पुराने राज़ से पर्दा. वह बताएगा कि प्रेम की मां असल में मैंटली डिस्टर्ब्ड थी, जिस वजह से उनकी जान गई, और उनके बाद मां और पत्नी की जगह लेने के लिए ख्याति ने पराग से शादी की. सालों बाद यह सच जानकर क्या होगा प्रेम का अगला क़दम?
‘प्रेम’ ने किसके आगे जोड़े हाथ?

इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में प्रेम आर्यन के आगे हाथ जोड़कर माफ़ी मांग रहा है. रोते हुए वह उससे सालों तक अनजाने में ही सही, लेकिन प्रेम की वजह से अपनी मां का प्यार न पाने के लिए आर्यन से माफ़ी मांग रहा है, साथ ही राही और अनु भी उसे ख्याति को माफ़ करने के लिए कहते हैं, लेकिन असमंजस में पड़े आर्यन के कुछ बोलने से पहले ही मोटी बा का ग़ुस्सा फ़ूट जाता है, लेकिन प्रेम देता है उन्हें क़रारा जवाब. पर क्या होगा ऐसा कि उन दोनों को ही छोड़ना पड़ा कोठारी मैंशन?
‘प्रेम’-‘राही’ ने क्यों छोड़ा घर?

ख्याति के आगे घुटने टेककर उससे माफ़ी मांगते हुए प्रेम को पराग देता है धमकी कि अगर उसने और राही ने ख्याति की वक़ालत करना बंद नहीं किया, तो उन दोनों को भी घर छोड़ना पड़ेगा. ऐसे में पहली बार ख्याति का साथ देते हुए प्रेम राही का हाथ थामकर छोड़ देगा कोठारी मैंशन. तो क्या ग़ुस्साया पराग कभी कर पाएगा ख्याति को माफ़ या हमेशा के लिए बिखर जाएंगे ये रिश्ते?
तो दोस्तों, ये थी आज की अपडेट.




Comments
Add a Comment:
No comments available.