Story Content
प्रेम और राही ने क्यों अटैंड करा अंश और प्रार्थना का संगीत? राही या जसप्रीत, संगीत में किसका डांस जीतेगा दिल? प्रेम राही को शाह हाउस जाने से मना क्यों करेगा? राही को क्यों आएगा जसप्रीत और भारती पर गुस्सा?
गौतम को धमका रही अनुपमा ने उसके इल्ज़ाम पर सुनाई खरी-खोटी, वहीं कोठारी मैंशन में परी से ईशानी ने किया सवाल, लेकिन ख्याति ने परी और राही को अंश और प्रार्थना की शादी में जाने से मना किया. अनु ने गौतम को हड़काया जिसमें बापूजी ने भी दिया उसका साथ, पर जब उन्होंने रुकने के लिए कहा, तो उसने मुंबई जाने का ख़ुलासा करके बापूजी को दी सुरक्षा की ज़िम्मेदारी. प्रेम के पूछने पर ख्याति ने अनुपमा पर लगाया इल्ज़ाम, और उसके जवाब देने पर प्रेम को भी कटघरे में खड़ा किया. प्रेम के कहने पर भी ख्याति के लिए शादी में जाने का न सोच रही राही को उसने प्रार्थना का वास्ता दिया, पर जब उसने पराग की हामी पर जताया शक़, तो मिस्टर कोठारी ने ख्याति के साथ रुकने का फ़ैसला किया. दूसरी तरफ़, शाह हाउस में अचानक लड़खड़ाई अनु राही को देखकर चौंकी. ऐसे में भारती और जसप्रीत के ख़िलाफ़ पाखी के भड़काने पर बौख़लाई राही लाएगी कोई नया तूफ़ान?
‘राही’ vs ‘जसप्रीत’ –कौन जीतेगा?

फ़िलहाल अंश और प्रार्थना की संगीत सेरेमनी को कॉम्पटीशन का अखाड़ा बना चुकी राही का चैलेंज जसप्रीत ने कर लिया है एक्सेप्ट. ऐसे में डांस रानीज़ वर्सेज़ राही की टीम अच्छे-ख़ासे संगीत को बदले के कॉन्टेस्ट में बदलकर ख़ूब करेंगे डांस, लेकिन एंड में डांस रानीज़ ही जीतेंगी, और तो और जसप्रीत के लिए अनुपमा का प्यार देखकर राही हो जाएगी डिस्ट्रैक्ट और ये कॉम्पटीशन हार जाएगी. ऐसे में संगीत को ख़ुशमिज़ाज कैसे बनाएगी अनु?
‘प्रेम’ ने ‘राही’ को क्यों रोका?

संगीत में डांस चैलेंज शुरु होने से पहले भी प्रेम के मना करने के बावजूद घमंड और नफ़रत की आग में जल रही राही नहीं मानेगी उसकी बात और हारने के बाद तो उसका ग़ुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ने वाला है. ऐसे में घर लौटने के बाद प्रेम राही पर बरस पड़ेगा और उसे देगा धमकी, कि अगर उसे बाक़ी के फ़ंक्शंस में भी यही सब करना है, तो बेहतर है कि वह कोठारी मैंशन में ही रहे. यह सुनकर क्या राही अपनी हरक़तें सुधारेगी?
क्यों बौख़लाएगी ‘राही’?

अंश और प्रार्थना की संगीत सेरेमनी में पाखी के भड़काने पर माही और राही, दोनों का ग़ुस्सा अनुपमा पर बढ़ जाएगा. लेकिन राही को नहीं पता कि ये उसका ग़ुस्सा नहीं, उसकी जलन है, किसी और को अनु के साथ उतना ख़ुश देखकर, जितना कभी वह सिर्फ़ उसके साथ रहती थी. यही नहीं, बल्कि भारती, जसप्रीत, और अनुपमा को एकसाथ हंसते देखकर राही को याद आएगा उसका और अनु का बॉन्ड, लेकिन आर्यन की मौत के बारे में सोचकर वह फ़िर बौख़ला जाएगी. क्या उसकी इसी जलन का आगे भी फ़ायदा उठाएगी पाखी?
दोस्तों, क्या आपको लगता है संगीत सेरेमनी में राही जसप्रीत को हरा पाएगी? कमेंट करके बताएं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.