Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

पाक एक्टर फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म “Abir Gulaal” को लेकर राज ठाकरे ने विरोध जताया

आपको बता दें कि पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान कई सालों बाद फिर से बॉलीवुड में कमबैक करने वाले हैं। हालांकि, उनकी फिल्म "Abir Gulaal” इन दिनों विरोध का सामना कर रही है। दरअसल (MNS) ने इस फिल्म का विरोध करते हुए कहा है कि वे इसे महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देंगे।

Advertisement
Image Credit: instagram
Instafeed.org

By Nisha Bhisht | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 02 April 2025

फवाद खान ने फिल्म "खूबसूरत" से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फवाद खान न सिर्फ एक एक्टर हैं, बल्कि एक गायक भी हैं। उनके फैंस पाकिस्तान में ही नही, बल्कि भारत में भी कई हैं। कई भारतीय फैंस उनके पाकिस्तानी सीरियल भी देखते हैं।



 हाल ही में फिल्म का टीज़र रिलीज़ किया गया, जिसे देखकर फैंस काफी खुश हुए। लेकिन जल्द ही इस फिल्म पर विवाद शुरू हो गया।



राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने इस फिल्म को महाराष्ट्र में बैन करने की मांग की है। एमएनएस के अध्यक्ष अमेय खोपकर ने इंटरव्यू में कहा कि वे इस फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें पाकिस्तानी  एक्टर काम कर रहे हैं।



फिल्म के टीज़र में पाक एक्टर फवाद खान को एक पुराना गाना गुनगुनाते हुए ड्राइविंग करते दिखाया गया है, साथ ही वाणी कपूर इन पलों को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। टीज़र में दोनों की जोड़ी काफी शानदार लग रही है।



"Abie Gulaal" एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म है, जो 9 मई को दुनियाभर में रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में फवाद खान और वाणी कपूर  मेन रोल में नजर आएंगे।



साथ ही, फिल्म में रिद्धि डोगरा, सोनी राजदान, फारूख़ जलाल, लीज़ा हेडन और परमीत सेठी जैसे कलाकार शामिल हैं। इस फिल्म की डायरेक्टर आरती एस. बागड़ी हैं।



टीज़र को सोशल मीडिया पर मिक्स रिव्यू मिले हैं। कुछ लोग फवाद खान के कमबैक से खुश हैं, तो कुछ को वाणी कपूर के साथ उनकी केमिस्ट्री ज्यादा पसंद नहीं आ रही है।



Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.