Story Content
क्या रजनी-पराग को रंगे हाथ पकड़ लेगी अनुपमा? रजनी को सताई किस बात की चिंता? राही के कारण क्या प्रेम की जान पर बनेगा बड़ा खतरा? सीरियल अनुपमा में आने वाला है काफी ही ज़बरदस्त क्लाईमेक्स. जो की लेकर आएगा कहानी में अपने साथ कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. जी हां, क्योंकि जहां एक तरफ राही की ज़िंदगी में होने वाली है एक सरफिरे आशिक की एंट्री, तो वहीं अनुपमा के आगे आने वाली है पराग और रजनी की सच्चाई. जिन्हें एक-साथ देख चौंक जाएगी अनुपमा. लेकिन क्या अनुपमा को लग पाएगी पराग-रजनी की साज़िश की खबर? क्या अनुपमा के आगे हो जाएगा रजनी का भांडाफोड़? क्या रजनी का पर्दाफाश होते ही अनुपमा खड़ी होगी रजनी के खिलाफ? अगर आप जानना चाहते हैं की आगे सीरियल में कौन से नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
राही पर कौन डालेगा गंदी नज़र?
दरअसल राही-प्रेम के प्यार को लगेगी एक बार
फिर किसी की बुरी नज़र. क्योंकि राही की ज़िंदगी में हो चूकी है एक सरफिरे आशिक की
एंट्री. जो की बन कर आएगा राही और प्रेम दोनों के लिए खतरे की घंटी. बता दें की ये
सरफिरा आशिक और कोई नहीं बल्कि राही का टिचर होगा. जो की प्रेम को राही के करीब
देख तिलमिला उठेगा और बनाएगा उसे अपना शिकार. लेकिन क्या राही के आगे आ पाएगी दिवाकर
की सच्चाई?
रजनी को सताया किस बात का डर?
वहीं रजनी घुमाएगी पराग को कॉल और करेगी उसके
साथ अपने पुराने दिनों को याद. हालांकि इसी बीच ख्याति को देख बात घुमा देगा पराग
और करेगा प्रेम को बचाने के लिए उसका ध्नयावाद. ऐसे में जैसे ही रजनी को लगेगी
प्रेम और पराग के रिश्ते की खबर. वैसे ही रजनी के उड़ जाएंगे होश. क्योंकि रजनी को
सताएगा अनुपमा का डर. क्या अनुपमा के सामने आ जाएगा रजनी-पराग के अफेयर का सच?
रजनी-पराग को पकड़ेगी अनुपमा?
दरअसल रजनी से मिलने उसके घर पहुंचेगा पराग
और करेगा उसके साथ प्रोजेक्ट के सिलसिले में बातचीत. लेकिन इसी बीच होगी रजनी के
घर अनुपमा की एंट्री. जिसे अपने घर के बाहर देख चौंक जाएगी रजनी, तो वहीं पराग
करेगा रजनी से अनुपमा को लेकर सवाल. लेकिन इसी बीच पराग और रजनी को एक-साथ देख
लेगी अनुपमा और हो जाएगी हक्का-बक्का. जिसके चलते अनुपमा को होने लगेगा रजनी पर शक.
लेकिन यहीं बड़ी ही चालाकी से एक बार फिर अनुपमा को बेवकूफ बना देगी रजनी और लेगी
चैन की सांस.
अनुपमा की जान बचाएगा वरून?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्दी ही अनुपमा की जान पर मंडराएगा एक बड़ा
खतरा. लेकिन इसी मौके पर रजनी का बेटा बनकर दिखाएगा अनुपमा का सगा और बचा लेगा
उसकी जान. ऐसे में वरून को अपनी जान की बाज़ी लगाते देख अनुपमा करने लगेगी उस पर
अंधा भरोसा औऱ फंस जाएगी एक बार फिर रजनी की बिछाए चाल में.
रजनी के खिलाफ खड़ी होगी रजनी?
लेकिन रजनी और पराग को साथ देख चुप नहीं बैठेगी
अनुपमा और लगाएगी उन दोनों के मिलने की वजह का पता. जिसके चलते बहुत जल्दी ही
अनुपमा के आगे आ जाएगी रजनी की सच्चाई. जहां अनुपमा को लग जाएगी रजनी और पराग के उसकी
चॉल को गिराने की साज़िश की भनक. ऐसे में बहुत जल्दी ही अनुपमा खड़ी होगी रजनी के
खिलाफ और सिखाएगी धोखा देने पर उसे सबक.
लेकिन क्या इस बीच अनुपमा को लगेगी रजनी औऱ
पराग के अफेयर की भनक? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या अनुपमा करेगी ख्याति और कोठारी परिवार के
आगे पराग को एक्सपोज़? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.