Story Content
राखी सावंत बिग बॉस सीज़न 15 में दर्शकों को एंटरटेन कर उनका दिल जीत रही हैं. इसी बीच राखी के पति को लेकर लोगों की बीच नकली पति और असली पति के कयास लगाए जा रहे हैं. रितेश राखी के असली पति हैं या नकली इस पर तो लगातार बहस जारी है लेकिन फैंस को बीते एपिसोड में पहली बार कपल का एक बेहद रोमांटिक सीन देखने को मिला है. शो में पहली बार राखी और उनके पति रितेश के बीच लवी डवी मोमेंट्स हुए.

आपको बता दें राखी के पति ने बाकी घरवालों के सामने राखी सावंत को लिप किस किया. जिसके बाद राखी शर्मा गईं. इस मूमेंट के बाद राखी का चेहरा देखने लायक था. दरअसल बीते एपिसोड में सभी घरवाले गार्डन एरिया में बैठे थे. तभी राखी सावंत और उनके पति को साथ में खड़ा देख सभी घरवालें 'Kiss Kiss Kiss'चिल्लाने लगे. इसके बाद जो हुआ वो देखने लायक था राखी के पति ने सुबह सुबह रोमांस का तड़का लगाते हुए राखी के करीब आकर उन्हें लिप्स पर किस किया. ये नज़ारा देख कर सभी घरवाले हूटिंग करने लगे और राखी नेशनल टीवी पर शर्म से लाल हो गईं.





Comments
Add a Comment:
No comments available.