Story Content
क्या कांता बुआ खोलेगी बाबजी के आगे तुलसी-मिहिर का राज़? क्यों मिहिर को तलाक नहीं देगी तुलसी? क्या रणविजय करेगा खुद की बेटी को किडनैप? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि नॉयना की बेवकूफी के चलते कांता बुआ के आगे आएगा तुलसी और मिहिर के रिश्ते का सच. जिसके चलते बाबजी के आगे फूटेगा तुलसी और मिहिर का भांडा और फिर जाएगा उनके नाटक पर पानी. ऐसे में बाबजी रखेंगे तुलसी के आगे बड़ी चुनौती. जिसके कारण मिहिर को तलाक देने से साफ मना कर देगी तुलसी और मांगेगी नॉयना से वापस अपना हक. वहीं तुलसी के डर से अपनी ही बच्ची को किडनैप करेगा रणविजय और कर देगा सभी हदें पार. अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
मिहिर को तलाक क्यों नहीं देगी तुलसी?
दरअसल बहुत जल्दी ही मिहिर की आंखो में अपने लिए
प्यार और दर्द देखेगी तुलसी और करेगी उसे तलाक नहीं देने का बड़ा फैसला. जिसके
चलते हर दिन नॉयना को उसकी औकात दिखाएगी तुलसी और छिन लेगी उससे मिहिर और शांति
निकेतन. ऐसे में तुलसी के इस फैसले से चौंक जाएगी नॉयना और करेगी एक बार फिर मिहिर
को अपने बिछाए जाल में फंसाने की कोशिश. लेकिन तुलसी के सामने नॉयना की एक नहीं
सुनेगा मिहिर और देगा खुलेआम तुलसी का साथ.
कांता बुआ खोलेगी कौन-सा बड़ा राज़?
हालांकि इससे पहले शो में आएगा एक बड़ा
तूफान. दरअसल मिहिर और तुलसी को साथ देख जलभून कर राख होगी नॉयना और कर देगी
गुस्से में आकर मिहिर और तुलसी के तलाक होने का खुलासा. जिसे सुन लेगी कांता बुआ
और फिर आएगा एक नया भूचाल. जहां कांता बुआ खोलकर रख देगी बाबजी के आगे तुलसी और
मिहिर के तलाक का सच और करेगी उनके झूठ का भांडाफोड़.
तुलसी-मिहिर को कैसे एक करेंगे बाबजी?
ऐसे में तुलसी और मिहिर के तलाक के बारे में
जान उड़ जाएंगे बाबजी के होश और खाएंगे सब कुछ ठीक करने की कसम. जिसके चलते तुलसी
और मिहिर को एक करने के लिए मिहिर के सामने लोन देने के बदले तुलसी को तलाक नहीं
देने और शांति निकेतन वापस ले जाने की मांग रखेंगे बाबजी. जिसे सुन उड़ जाएंगे नॉयना
के होश. लेकिन क्या बाबजी से किया वादा निभा पाएंगे तुलसी और मिहिर? ये देखना काफी ही
दिलचस्प होगा.
गरिमा को क्यों किडनैप करेगा रणविजय?
खबरों की मानें तो शांति निकेतन में तुलसी के
लौटते ही अपनी उलटी गिनती गिनना शुरू कर देगा रणविजय. ऐसे में तुलसी के आगे अपना
सच बाहर आते ही सभी हदें पार करेगा रणविजय और कर लेगा अपनी खुद की ही बेटी गरिमा
को किडनैप. जिसके बारे में जानते ही खूब आंसू बहाएगी परी और मांगेगी तुलसी की मदद.
ऐसे में गरिमा के कारण रणविजय को कड़ा सबक सिखाएगी तुलसी और लगा देगी उसकी लंका.
क्यों तुलसी के आगे नाक रगड़ेगा रणविजय?
बता दें कि गरिमा को किडनैप करने और परी पर
हाथ उठाने के लिए तुलसी जड़ेगी रणविजय को सभी के आगे ज़ोरदार चांटा और सिखाएगी उसे
तमीज़ का पाठ. ऐसे में शांति निकेतन से निकाले जाने के डर से तुलसी के आगे अपनी
नाक रगड़ेगा रणविजय और करेगा एक बार फिर अच्छाई का नाटक.
लेकिन इस बार रणविजय का साथ ना देकर तुलसी का
साथ देगी परी और तोड़ देगी रणविजय से अपने सभी रिश्ते. लेकिन क्या इतनी आसानी से
परी की ज़िंदगी से बाहर निकल जाएगा रणविजय? दोस्तों आपको क्या लगता है अपनी राय हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.