Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए नीतू से लव लेटर लिखवाते थे ऋषि कपूर, जानिए लव स्टोरी

प्यार करने वाले जोड़ों के बीच छोटी-छोटी बातों पर प्यार भरी तकरार, बड़बड़ाना, एक-दूसरे को चिढ़ाना चलता रहता है. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे थे जिन्हें लड़ते-लड़ते कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला और उन्होंने जीवन भर एक-दूसरे का साथ दिया.

Advertisement
Instafeed.org

By Pooja Mishra | मनोरंजन - 02 June 2023

प्यार करने वाले जोड़ों के बीच छोटी-छोटी बातों पर प्यार भरी तकरार, बड़बड़ाना, एक-दूसरे को चिढ़ाना चलता रहता है. फिल्मी दुनिया में कई ऐसे सितारे थे जिन्हें लड़ते-लड़ते कब प्यार हो गया पता ही नहीं चला और उन्होंने जीवन भर एक-दूसरे का साथ दिया. इन लोगों में ऋषि कपूर और नीतू सिंह का नाम भी शामिल है. बॉलीवुड के इस सदाबहार कपल की लव स्टोरी काफी मशहूर हुई थी.

नीतू सिंह और ऋषि कपूर की लव स्टोरी

ऋषि कपूर भले ही आज इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन नीतू सिंह और ऋषि कपूर की लव स्टोरी आज भी पहले की तरह जिंदा है. दोनों की पहली मुलाकात आरके स्टूडियो में हुई थी, जहां फिल्म 'बॉबी' की शूटिंग चल रही थी. लेकिन दोनों एक दूसरे को फिल्म 'जहरीला इंसान' के सेट पर अच्छे से जान पाए. उस वक्त नीतू की उम्र महज 15 साल थी. नीतू सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था- मुझे उनसे पहली बार मिलना अच्छा नहीं लगा.

Rishi kapoor and neetu singh love story know some interesting facts about actors life

यास्मीन के साथ ऋषि का रिश्ता

नीतू सिंह से पहले ऋषि कपूर एक पारसी लड़की यास्मीन मेहता से प्यार करते थे. ऋषि ने यास्मीन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया. लेकिन उन्होंने इतना जरूर कहा है कि जब वह पहली बार नीतू से मिले थे तब वह यास्मीन को डेट कर रहे थे. कहा जाता है कि जब ऋषि का यास्मीन से झगड़ा होता था तो ऋषि नीतू को मनाने के लिए उन्हें पत्र लिखा करते थे. यास्मीन के साथ ऋषि का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों अलग हो गए.

ऋषि कपूर के साथ नीतू सिंह

नीतू सिंह ने एक दशक के अपने करियर में कई अभिनेताओं के साथ हिट फिल्में दी हैं. लेकिन उनकी जोड़ी को सबसे ज्यादा ऋषि कपूर के साथ पसंद किया गया, जिनके साथ उन्होंने शादी की. यश चोपड़ा की फिल्म 'कभी कभी' में ऋषि कपूर के साथ नीतू सिंह को कास्ट किया गया था. बताया जाता है कि इसी फिल्म के दौरान ऋषि कपूर और नीतू सिंह का अफेयर शुरू हुआ था.

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.