Story Content
ऋतुराज कि किस बात ने तोड़ दिया तेजस्विनी का
दिल? क्या वेदू को देखकर पिघल जाएगा मोहित के बाबा का गुस्सा? क्यों मुक्ता को सुनने
को मिली मोहित के परिवार से खरी-खरी? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को
मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. क्योंकि शो में मोहित की मौत होने के
बाद से आने वाला है एक बड़ा बदलाव.
क्यों तेजस्विनी ने किया ऋतुराज को कॉल?
जहां एक तरफ नील तेजस्विनी के साथ शादी के
बंधन में बंधने के सपने देख रहा होगा, तो वहीं दूसरी तरफ तेजस्विनी और उसके परिवार
पर दुखों का पहाड़ टूट चूका है. जिसके चलते शो के आने वाले एपिसोड होने वालें हैं
इस शो के फैंस के लिए काफी ही ज्यादा दिलचस्प. दरअसल शो के आज रात के एपिसोड में
आप देखेंगे कि तेजस्विनी अपने दुख भरे पलों में ऋतुराज को कॉल करेगी.
क्यों ऋतुराज के आगे तेजस्विनी हुई इमोशनल?
लेकिन वो कॉल नील उठा लेगा. ऐसे में नील जब
तक तेजस्विनी की आवाज़ को पहचान पाता, तब तक ऋतुराज आ जाएगा और वो नील से फॉन लेकर
तेजस्विनी से बात करने लगेगा. लेकिन वहीं तेजस्विनी का रो-रो कर काफी ही बुरा हाल
हो रहा होगा. ऐसे में ऋतुराज जब उससे रोने की वजह पूछेगा तो वो उसे अपने बाबा की
मौत का सच बता देगी.
ऋतुराज की किस बात से नाराज़ हुई तेजस्विनी?
जिसे सुनने के बाद ऋतुराज हैरान और परेशान तो
नज़र आएगा. लेकिन जब तेजस्विनी ऋतुराज को उसके उस बुरे पल में आने के लिए कहेगी,
तो ऋतुराज अपने काम के चलते तेजू से मिलने के लिए मना कर देगा. जिसे सुनने के बाद
तेजू का दिल शीशे की तरह टूट जाएगा. ऐसे में ऋतुराज तेजस्विनी को समझाने की कोशिश
करेगा लेकिन तेजू उसकी बिना सुने ही फोन कट कर देगी. जिसके बाद ऋतुराज भी गुस्से
में आकर अपना फोन तोड़ देगा. वहीं नील ऋतुराज को समझाने कि कोशिश करेगा. लेकिन
ऋतुराज नील को उसकी शादी के बारे में सोचने के लिए कहता नज़र आया
क्यों लक्ष्मी और मोहित की आई बीच हुआ झगड़ा?
जिसके बाद नील भी हालातों से अनजान खुशी-खुशी
तेजस्विनी के सपने देखना शुरू कर देगा. वहीं दूसरी तरफ मोहित की पहली पत्नी यानी
की लक्ष्मी मोहित को अमरावती में दूसरा परिवार बनाने के लिए कोसती हुई नज़र आएगी. जिसके
बाद मोहित की आई उस पर चिल्लाना शुरू कर देगी और इस तरह दोनों के बीच बड़ा झगड़ा
हो जाएगा. लेकिन वहीं मोहित की लाड़ली यानी की अदिति अपने बाबा की मौत के गम में
होगी. जिसके चलते वो अपनी आई पर चिल्लाते हुए नज़र आती है.
क्यों मोहित के बाबा ने मुक्ता को सुनाई
खरी-खरी?
इसी की साथ ही आपको बता दें कि मोहित के बाबा
का हाल काफी ही ज्यादा बुरा होगा. जिसके चलते वो अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार मुक्ता
को ठहराते हुए नज़र आते हैं. लेकिन इसी बीच तेजस्विनी अपनी आई का स्पोर्ट करने के
लिए आ जाएगी. वहीं फीर जब मोहित के बाबा कि नज़र वेदू पर पड़ेगी तो उनका दिल पिघल
जाएगा और वो मोहित की दूसरी पत्नी और उसके दोनों बच्चों को नागपुर ले जाने का बड़ा
फैसला लेंगे.
क्या लक्ष्मी करेगी मुक्ता का हाल-बेहाल?
लेकिन वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मी मोहित के दिए
धोके के कारण काफी ही ज्यादा हताश होगी. जिसके चलते वो मोहित की दूसरी पत्नी की
जिंदगी में तुफान लाने की खसम खाती दिखेगी. जहां एक तरफ तेजस्विनी की जिंदगी पूरी
तरह से बदल चूकी है तो वहीं दूसरी तरफ नील को मोहित के निधन की कोई खबर नहीं होगी.
क्या होगा तब जब नील को पता चलेगा मोहित की
मौत के बारे में? क्या नील बता पाएगा तेजस्विनी को मोहित की आखिरी ख्वाईश के बारे में? क्या ऋतुराज से तोड़
देगी तेजस्विनी अपना रिश्ता या फीर प्यार के खातिर कर देगी ऋतुराज को माफ?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जाननें
के लिए बनें रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.