Story Content
Starplus के फेमस सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के आने वाले एपिसोड में अभिरा की सोच में तब्दीली होगी। वो रूप के इमोशनल साइड को देख इमोशनल हो जाएगी। दरअसल अभिरा बी नानू को रेगुलर चेकअप के लिए हॉस्पिटल लेकर जाएगी। हॉस्पिटल में अभिरा की नजर रूप पर पड़ेगी। अभिरा को रूप पर शक होगा। ऐसे में वह रूप का पीछा करेगी। अभिरा RK को बड़े से टेडी बियर के साथ आते हुए देखती है. ऐसे में अभीरा यह जानना चाहती है कि RK यहां क्या कर रहा है और ये ये टेडी बियर किसके लिए लाया है ?
RK अपनी मां से मिलने हॉस्पिटल आया

अभीरा RK का पीछा करती है, तभी वह देखती है, RK अपनी बीमार मां की देखभाल कर रहा है. वो रूप को अपनी मां का ख्याल रखते देखेगी। हालांकि, जब उसकी मां उसे पहचानने से मना कर देगी तब अभिरा इमोशनल हो जाएगी। उसे ये भी एहसास होता है की जितना वो RK को गलत समझ रही थी, वो उतना गलत नहीं है. वो पैसा-पैसा इसलिए करता है ताकि, हॉस्पिटल का बिल भर सके. हमेशा हंसने वाला RK, मां से मिलने के बाद काफी इमोशनल हो जाता है और आसूं बहा रहा होता है. जैसे ही, अभीरा वहां पहुंचती हैं RK अपने आंसू पोंछ लेता है. अभीरा RK से उसकी मां के बारे में पूछती है, तब RK कहता है, असल में वो मेरी मां नहीं हैं. उनका बेटा आरू है, जो मर चुका है. यह सुनकर अभीरा और भी ज्यादा इमोशनल हो जाती है.
अभिरा का फैसला

जब मजाक में RK, अभीरा से पूछता है क्या तुम मेरा पीछा कर रही हो. तब अभीरा कहती है, मेरे बी नानू भी यही एडमिट है. वो ये भी कहती है, कि उसने काम छोड़ने का इरादा कर लिया था और फाइल भी लौटाना चाह रही थी. लेकिन अब वो उसके साथ काम करना चाहती है. इसके बाद दोनों जब हाथ मिला रहे होते हैं, तभी अरमान वहां पहुंच जाता है. अरमान को लगता है इन दोनों के बीच दोस्ती से भी ज्यादा कुछ है. यह देखकर अरमान को जलन होती है.
कैसे हुई रूप की मां की ऐसी हालत?

अभिरा को ये पता चला हैं कि रूप, शिवानी का बेटा नहीं है। शिवानी का असली बेटा बहुत साल पहले कहीं खो गया था। बेटे के खो जाने की वजह से शिवानी की ऐसी हालत हो गई है। शिवानी की हालत देख रूप ने उसकी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली और वो उसका बेटे की तरह ख्याल रख रहा है। इसका मतलब ये हुआ की अरमान-RK सगे भाई नहीं हैं. अरमान-RK सिर्फ मुंह बोले भाई हैं. RK सिर्फ़ इंसानियत के नाते अरमान की माँ का ख़्याल रख रहा हैं. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.