Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

Maha Twist : अरमान के लिए दीवानी हुई रूही, अभीर-चारु के अफेयर का पर्दाफ़ाश !

बढ़ गई हैं Armaan के लिए Ruhi की दीवानगी, क्यों Krish को पोद्दार फर्म में ढूंढने आई पुलिस ? किस शख़्स ने Abhir-Charu के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का किया पर्दाफाश ?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 22 April 2025

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान से obsessed हो जाएगी और अभिरा को उसके साथ देखकर चिढ़ने लगेगी. वह अब अरमान-अभिरा के बच्चे पर भी अपना हक जमाने लगेगी।

बढ़ गई अरमान के लिए रूही की दीवानगी


ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अरमान रूही को चूड़ियां देगा और कहेगा कि रोहित ने मरने से पहले मुझे तुम्हारी और दक्ष की जिम्मेदारी दी थी. जिसके बाद रूही सोचेगी कि उसे भी जीने का हक है और सच्चे जीवनसाथी का प्यार पाने का हक है और साथ ही उसके दिमाग में यह आएगा कि अरमान उसके लिए बेस्ट पार्टनर है. अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि रूही अरमान को ही अपना सब कुछ मान बैठेगी, जिसको लेकर विद्या टेंशन में आ जाएगी. रूही अपने पेट पर हाथ रखकर बच्चों से बात कर रही होगी और विद्या उसे देख लेगी. जिसके बाद विद्या अभिरा को लेकर टेंशन में होगी और कहेगी कि वह असल में बहुत अच्छी है और लोग उसका फायदा उठाने की कोशिश करते हैं. विद्या इस बात को लेकर टेंशन में होगी कि कहीं आगे चलकर रूही अरमान और अभिरा को अपना बच्चा देने से इनकार ना कर दे।

अरमान-अभिरा के बीच आएगी रूही 


वही रूही दक्ष को अरमान की फोटो दिखाकर उसे पापा बोलना सिखाएगी और कहेगी कि वही तुम्हारे पापा हैं. आप देखेंगे आगे की जब अरमान और अभिरा बेडरूम में रोमांस कर रहे होंगे और इस दौरान रूही उन्हें देख लेगी और जल-भुन उठेगी, जिसके बाद रूही वहां आकर उन्हें दक्ष को दे देगी।

कृष को पकड़ने आई पुलिस 


वही दूसरी तरफ पुलिस कृष को पकड़ने पौद्दार फर्म आएगी और अभिरा से सवाल करेगी की कृष कहा हैं तभी अचानक संजय आ जायगा और पुलिस से झूठ कहेगा की कृष तो दो महीने से लंदन में हैं अभिरा ये झूठ सुनकर दंग हो जाएगी तभी संजय कृष को पुलिस से बचाने की कोशिश करेगा और उसे दिलासा देगा कि वह उसे कुछ नहीं होने देगा हालांकि ये बात अभिरा सुन लेगी और अरमान को पूरा सच बता देगी।

अभीर-चारु के अफेयर का खुलासा करेगी कियारा


आने वाले एपिसोड में, कियारा को आखिरकार अभीर और चारु के सीक्रेट रिलेशनशिप की सच्चाई का पता चल जाएगा. आहत और धोखा खाकर, वह एक बड़ा कदम उठाने का फैसला करेगी. वह इस बारे में न तो अभीर से बात करेगी, न ही उससे लड़ेगी. वह पूरे परिवार को इकट्ठा करती है और दिखावा करती है कि वह किसी दोस्त के विश्वासघात के बारे में बात करना चाहती है. हर कोई सोचता है कि यह किसी और के बारे में है, लेकिन वह अभीर और चारु के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का खुलासा करके सभी को चौंका देती है।

अभीर और चारु हैरान


अभीर और चारु हैरान हैं और उन्हें नहीं पता कि कैसे रिएक्ट करना है. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि कियारा को पता चल जाएगा और निश्चित रूप से इस तरह से खुलासा होगा. पूरा परिवार हैरान है. घर में पूरी तरह से सन्नाटा है, क्योंकि हर कोई यह समझने की कोशिश कर रहा है कि अभी क्या हुआ. कियारा मजबूत बनने की कोशिश करती है, लेकिन अंदर से वह टूट जाती है. यह ट्विस्ट कहानी में बड़े बदलाव लाने वाला है. यह देखना दिलचस्प होगा कि परिवार इस सच को कैसे स्वीकार करेगी. क्या अभीर और चारु एक हो पाएंगे, या फिर कुछ अलग ही होने वाला है. इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.