Story Content
साउथ की मशहूर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु अब बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं। सामंथा “द फैमिली 2”, “सिटाडे: हनी बनी” और कई बॉलीवुड बेव सीरीज में काम कर चुकी है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। इंस्टाग्राम पर उनके 37.3M फोलोअर्स हैं।

सामंथा रुथ प्रभु अक्सर एयरपोर्ट पर सिंपल और एलिगेंट लुक में नजर आती है। हाल ही में उन्हें व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल लुक में देखा गया था।

सामंथा रुथ पभु एयपपोर्ट पर पूरे ऑल ब्लैक आउटफिट में स्पॉट हुई । साथ ही ब्लैक सनग्लासेज पहने थे और हाथ में ब्लैग हैंडबैग कैरी किया था। इन एक्ट्रेस काफी स्मार्ट और कॉन्फिडेंट लग रही थी।

उनकी खूबसूरत स्माइल उनके ब्लैक लुक को क्लासी बना रही थी। सांमथा रुथ प्रभु ने पैपराजी को क्यूट लुक में जमकर पोजे दी।

उनकी ये शानदार तस्वीरे सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। जिन पर फैस जमकर प्यार लुट रहे है एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- ब्लैक क्वीन, तो वही दूसरे यूजर ने लिखा- ब्यूटीफुल।

सामंथा रुथ प्रभु की वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘खुशी’ में नजर आई थी। सामंथा प्रोडक्शन हाउस त्रलाल मूविंग पिक्चर्स की स्थापना की है। साथ ही वह अपनी पहली फिल्म शुभम पर काम कर रही है।





Comments
Add a Comment:
No comments available.