Story Content
सपना बाबुल का... बिदाई' से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस 36 साल की सारा खान अब दोबारा शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। सारा ने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड 32 साल के कृष पाठक से शादी की है जो उनसे 4 साल छोटे हैं. कृष पाठक रामायण सीरियल में लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं। सारा खान और कृष पाठक काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। पिछले महीने ही दोनों ने प्राइवेट तरीके से कोर्ट मर्रिज की थी और अब दोनों शादी के बंधन में भी बंध चुके हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की हल्दी सेरेमनी में गौहर खान भी पहुंची थीं. जो पति और बच्चे के साथ दिखाई दी थी. वहीं शादी में भी कई एक्टर्स पहुंचे थे, जिन्होंने कपल को बधाई दी है. 5 दिसंबर को कपल ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की।
दूसरी बार बनीं दुल्हन

सारा खान अपनी शादी में लाल रंग के जोड़े में दुल्हन बनी थीं। सोशल मीडिया पर उनकी शादी की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वह पहाड़ी ब्राइड की तरह सजी थी। लाल जोड़ा और मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी के साथ सोने के गहने पहने थे। पहाड़ी नथ के साथ एक्ट्रेस ने अपना लुक पूरा किया था जिसमें वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं उनके दूल्हे राजा कृष पाठक मरून कलर की शेरवानी में हैंडसम लग रहे थे। उनकी शादी में टीवी इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे भी शामिल हुए थे। कपल ने शादी के बाद पैपराजी को पोज भी दिए।
बिग बॉस में की थी पहली शादी

सारा खान रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 3 का हिस्सा रह चुकी हैं। इस शो में सारा ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट अपनी लव लाइफ और शादी के लिए बटोरी थी। शो में को-कंटेस्टेंट अली मर्चेंट के साथ सारा खान ने शादी की थी। मगर दो महीने में ही दोनों अलग हो गए थे। उनका तलाक काफी कंट्रोवर्शियल रहा था। इस शादी को अली मर्चेंट ने एक रियलिटी शो में पब्लिसिटी स्टंट बताया था. और कहा था कि सारा से शादी करना जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी. फिलहाल, अली मर्चेंट से अलग होने के 15 साल बाद अब सारा फिर से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत कर रही हैं। इस शादी को लेकर लोगों में उत्सुकता इसलिए भी थी क्योंकि सारा मुस्लिम हैं और कृष हिंदू. कपल ने अपने रिश्ते को बेहद शांत और खूबसूरती से आगे बढ़ाया है और उनकी तस्वीरों में यही प्यार साफ झलकता है. सारा इस समय 36 साल की हैं, जबकि कृष 32 साल के हैं. उम्र का यह छोटा-सा फासला फैंस को बिल्कुल भी परेशान नहीं कर रहा, बल्कि लोग कपल को दोगुनी शुभकामनाएं दे रहे हैं. यूं तो एक्ट्रेस ने बतौर मॉडल ही करियर की शुरुआत की थी. पर शो बिदाई से डेब्यू किया और छा गईं. वो कई टीवी शो का हिस्सा रह चुकी हैं, जिसमें- ‘जुनून – ऐसी नफरत तो कैसा इश्क में’, ‘ससुराल सिमर का’, ‘प्यार तूने क्या किया’ भी शामिल है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.