Story Content
क्यों सतीश ने सुनाई मुक्ता को खूब खरी-खोटी? क्या मुक्ता देगी अपनी बेटी तेजस्विनी का साथ? क्यों सतीश ने दी तेजस्विनी को वॉर्निंग? स्टारपल्स के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट और टर्नस. जहां पर शो में नील और तेजस्विनी का आमना-सामना होने के बाद शो में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्या नील करेगा मुक्ता से बात?
दरअसल शो का अपकमिंग एपिसोड होने वाला है इस
शो के फैंस के लिए काफी ही एंटरटेनिंग. क्योंकि अब होने वाला है शो में ढेर सारा
तमाशा. जी हां, क्योंकि नील को मुक्ता और तेजस्विनी से बात करते हुए देखकर सभी लोग
हैरान हो जाएंगे. लेकिन नील बिना किसी की परवाह करते हुए ही मुक्ता और वेदू से बात
करता हुआ नज़र आएगा.
क्यों लक्ष्मी को आया गुस्सा?
जिसके चलते लक्ष्मी का गुस्सा सातवें आसमान
पर पहुंच जाएगा और वो नील का मोहित की दूसरी पत्नी की तरफ ज्यादा झुकाव देख कर
वहां से चली जाएगी. हालांकि इसके बावजूद नील को इस बात से कोई फरक नहीं पड़ेगा. और
वो मुक्ता से बात करना जारी रखेगा. ऐसे में नील की नज़रे अपनी अपराजिता को देख रही
होंगी लेकिन तेजू सतीश के कारण रूम से बहार नहीं आती.
क्यों सतीश ने लगाई तेजस्विनी की क्लास?
जिसके चलते नील तेजस्विनी से बिना मिले ही
वहां से चला जाएगा. जिसके बाद ही आपको देखने को मिलेगा काफी ही बड़ा ड्रामा.
क्योंकि नील और उसके परिवार के जाते ही सतीश तेजस्विनी को उलटा-सीधा कहता हुआ नज़र
आएगा. जिसके चलते तेजस्विनी भी सतीश को जवाब देती दिखेगी. हालांकि इसी बीच अदिति
भी अपनी छोटी बहन यानी की तेजस्विनी का साथ देती नज़र आने वाली है.
क्या सतीश उठाएगा अदिति पर हाथ?
जिसके कारण सतीश का पारा काफी ही ज्यादा हाई
हो जाएगा. और फिर सतीश का गुस्सा अदिति पर फूट जाएगा. जिसके चलते वो अदिति पर जब
हाथ उठाता दिखा तो तेजस्विनी सतीश को ऐसा करने से रोकती हुई नज़र आएगी. वहीं फिर
सतीश जब तेजस्विनी से बद्तमीज़ी करने लगा तो मुक्ता तेजू का साथ देती दिखी. जिसके
चलते सतीश ने मुक्ता को खूब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर दिया.
क्यों जूही ने दिया तेजस्विनी का साथ?
लेकिन इस सब के बावजूद मुक्ता अपनी बेटी का
साथ देती नज़र आती है. बता दें कि सतीश मुक्ता को मोहित की नाजायज़ पत्नी होने का
करार दिया. हालांकि इसके बावजूद मुक्ता हिम्मत करके सतीश को जवाब देती हुई नज़र
आई. लेकिन फिर इसी बीच ये सब तमाशा होते हुए देखकर जूही अपनी चूप्पी तोड़ देगी और
वो अपने बाबा यानी की सतीश के आगे इस बात को कबूलेगी कि तेजस्विनी को बहार लाने की
जिद्द उसी ने ही की थी.
सतीश ने लगाया तेजू पर कौन सा गिनहोना इलज़ाम?
जिसके चलते लक्ष्मी जूही को तेजस्विनी की
साईड लेते हुए देखकर खूब फटकार लगाती दिखेगी. लेकिन फिर इसी बीच तेजस्विनी सतीश और
लक्ष्मी को एक बार फिर मुंह तोड़ जवाब देती दिखेगी. जिसके चलते सतीश तेजस्विनी पर
नील के साथ अपनी गहरी देस्ती बनाने के लिए लांछने लगाएगा. जिसे सुनने के बाद तेजू
सतीश को जबाव दे ही रही होगी के तभी मुक्ता बीच में आकर सतीश से साफ-साफ बात बोलने
के लिए कहेगी.
क्यों सतीश ने दी तेजस्विनी को वार्निंग?
जिसके बाद सतीश तेजस्विनी को नील से दूरी बनाने की वॉर्निंग देता नज़र
आएगा. जहां वो तेजस्विनी से ये कहता दिखा की अगर उसकी वजह से उसकी बेटी जूही का
रिश्ता टूटा तो वो उसे छोड़ेगा नहीं. लेकिन अपने बाबा की इच्छा से अंजान तेजू को
इस बात की खबर नहीं होगी कि नील जूही से नहीं बल्कि उससे शादी करना चाहता है.
ऐसे में अब ये देखना तो काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि क्या होगा तब
जब नील बताएगा मुक्ता को मोहित की आखिरी इच्छा के बारे में? क्या नील की होगी तेजू
से शादी? या फिर परिवार के लिए नील को करनी पड़ जाएगी तेजस्विनी की ही छोटी बहन जूही
से शादी?
इस सीरियल से जूड़ी सेटेस्ट खबरों तो जानने
के लिए बने रहें इंस्टाफिड के साथ.




Comments
Add a Comment:
No comments available.