Story Content
बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान की पॉपुलैरिटी काफी मशहूर है। फैस को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है। इन दिनो सोशल मीडिया पर सलमान खान का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद से फैस और भी एक्साइटेड हो गए हैं।
आइए जानते है इस
फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि इस अपकमिंग
फिल्म की शूटिंग दुबई में की जा रही है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हुआ
है। ये वीडियों फिल्म सिकंदर का नहीं है बल्कि सलमान की हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म का
है।
सलमान के अलावा
फिल्म में कौन आएगा नजर?
सूत्रों के मुताबिक
इस फिल्म में सलमान खान संजय दत्त के साथ नजर आएंगे। सलमान खान और संजय दत्त 12
साल बाद फिर से फिल्म में एक साथ काम करेंगे। आपको बता दें कि सलमान की अवेटेड
फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी। इस फिल्म और वीडियों ने दर्शकों में और भी
एक्साइटमेंट बड़ा दी है।
लीक हुआ वीडियों
सलमान खान इस वायरल वीडियों
में व्हाइट कोट- पैंट और ब्लू रंग की शर्ट में शूट करते नजर आ रहे हैं। उनका ये
लुक काफी शानदार लग रहा है। वीडियो में सेटअप देखकर लगाता है कि ये किसी बालकनी में
शूट किया जा रहा है। वीडियो में सलमान किसी का इंतजार करते देख जा रहे हैं। वहीं उनके
आस- पास लोग बैठे हैं।
यूजर्स ने दी जमकर
प्रतिक्रियाएं
सलमान खान की इस वीडियो
के लीक होते ही फैस अपने कॉमेंट शेयर कर रहें हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा
मेगास्टार सलमान खान अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए सऊदी अरब में है। वहीं एक
यूजर ने लिखा अरे संजू बाबा किधर हैं? इसके बाद से सभी फैस फिल्म का नाम जानने के लिए
दिलचस्प हैं।
हालांकि सलमान खान
ने इस फिल्म को लेकर कोई हिंट नहीं दिया है। लेकिन वीडियों में उनके इस लुक ने सभी
फैंस को इंप्रेस कर दिया है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.