Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

चेहरा आज तक नहीं देखा… फिर भी डेट कर रही हैं दिशा पाटनी!

किस पंजाबी सिंगर को डेट कर रही हैं दिशा पाटनी? टाइगर श्रॉफ के बाद अब किस के लिए धड़का दिशा पाटनी का दिल?

Advertisement
Instafeed.org

By Priyanka Giri | Faridabad, Haryana | मनोरंजन - 13 January 2026

कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की शादी में बॉलीवुड जगत की नामी एक्ट्रेसेस ने शिरकत की थी. नुपूर सेनन की शादी के फंक्शन्स से मौनी रॉय और दिशा पाटनी ने कई फोटोज शेयर की. इन वीडियोज के वायरल होते ही दिशा पाटनी के नए बॉयफ्रेंड को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. एक्ट्रेस का नाम एक मशहूर पंजाबी सिंगर के साथ जुड़ रहा है

बाहों में बाहें डाल दिखे कपल 

नुपूर सेनन की शादी के दौरान दिशा पाटनी को पंजाबी सिंगर तलविंदर की बाहों में बाहें डाले देखा गया जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चाएं तेज हो गई हैं. वायरल वीडियो में दिशा पटानी और तलविंदर को बाहों में बाहें डाले मौनी रॉय के बिजनेसमैन पति सूरज नाम्बियार से बात करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं दोनों ब्लैक आउटफिट में ट्विनिंग करते दिखे. अब इसके बाद से सोशल मीडिया की दुनिया में चर्चाएं तेज हैं कि क्या टाइगर श्रॉफ से ब्रेकअप के बाद अब एक्ट्रेस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हो गई है. 28 साल के सिंगर तलविंदर पंजाबी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. उन्होंने अपने पंजाबी गानों से दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है. सिंगर का असली नाम तलविंदर सिंह सिद्धू है, वो स्टेज पर तलविंदर के नाम से मशहूर हैं।

क्यों पब्लिक में चेहरा नहीं दिखाते तलविंदर सिंह सिद्धू?

तलविंदर सिंह सिद्धू कभी भी पब्लिक में अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं. उनके शोज में वो अक्सर मास्क पहने दिखते हैं. सिंगर को कभी भी चेहरा दिखाते नहीं देखा गया है. हालांकि नुपूर सेनन की शादी से वायरल हुए इस वीडियो में वो दिशा पाटनी के बगल में खड़े अपना चेहरा दिखाते नजर आ रहे हैं. शादी के बाद रूमर्ड कपल को उदयपुर एयरपोर्ट पर साथ में स्पॉट किया गया. वो दोनों साथ में मुंबई के लिए रवाना हुए. तलविंदर भले ही दिशा पाटनी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए, लेकिन इस दौरान उन्होंने मास्क पहन रखा था. दिशा पाटनी इससे पहले बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ को डेट कर रही थीं.  दोनों बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक थे. हालांकि दिशा और टाइगर ने कभी अपने रिश्ते या ब्रेकअप की पुष्टि कभी नहीं की।

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.