Story Content
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त हंगामा देखने को मिलेगा. जहां RK और अभिरा मिलकर दादी-सा को एक्सपॉज़ करने की प्लानिंग करेंगे तो वहीं शिवानी अपने अतीत के पन्ने खोलेगी. सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' कि शुरुआत शिवानी से होती है जो बताती है कि कैसे दादीसा ने उसको कभी अपनी बहु नहीं माना। साथ गृह प्रवेश के दौरान दादीसा शिवानी और माधव को घर से बेघर कर दिया था। जैसे ही शिवानी अभिरा को माधव का नाम बताने वाली होती है उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। आप देखंगे आगे की शिवानी को पैनिक अटैक आ जाएगा, तभी आरके वहां पहुंचेगा और अभिरा से पूछेगा कि मां को क्या हुआ है, जिसके बाद अभिरा माफी मांगेगी और कहेगी कि उन्होंने अपना पास्ट याद किया है. हालांकि आरके शिवानी की इस हालत का जिम्मेदार पोद्दार परिवार को बताएगा, इसके बाद यह दोनों मिलकर शिवानी को अस्पताल लेकर जाएगा.
विद्या को होगी जलन

वहीं दूसरी तरफ पोद्दार हाउस में श्राद्ध खत्म होने के बाद अरमान दुखी है क्यूंकी उसे अपनी मां का चेहरा याद नहीं है। ये सब विद्या सुन लेती है तब अरमान विद्या को कहेगा कि वह इस बारे में ज्यादा ना सोचे क्योंकि उसने हमेशा जन्म देने वाली मां से ऊपर विद्या को रखा है. जिसके बाद विद्या कहेगी कि वह विलेन नहीं है, जो एक मरे हुए इंसान से जैलेस होगी.
RK क्यों बना लड़की ?

सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एपिसोड में आगे सच का पता लगाने के लिए अभिरा और रूप प्लान बनाते हैं कि वो दादी सा के फोन से इनफार्मेशन निकालेंगे। ऐसे में शादी के कपड़े सिलवाने का बहाना देकर अभिरा दादीसा के पास पहुँच जाएगी और रूप लड़की बन ड्रेस का नाप लेगा। कपड़ों के डिजाइन दिखाने के बहाने रूप दादीसा के फोन में मैसेज पढ़ लेगा कि ब्लैकमेल वाला आदमी पोद्दार हाउस के बाहर खड़ा है। कहानी में तमाशा सिर्फ यही खत्म नहीं होगा अस्पताल में अरमान की मुलाकात शिवानी से होती है। क्यूंकी रूप काम से बाहर गया होता अरमान शिवानी को घर छोड़ने की बात कहेगा। वहीं ब्लैकमेलर अभिरा और रूप को बताता है कि उसे एक ऐसा राज़ पता है जिससे पोद्दार परिवार तबाह हो जाएगा। रूप को धक्का देकर ब्लैकमेलर वहाँ से फरार हो जाएगा लेकिन जैसे ही अभिरा उसके पीछे भागती है उसका सिर गेट से टकरा जाएगा। तब रूप पूछता है कि उसे इतनी टेंशन क्यों हो रही है तो अभिरा कहने वाली होती है कि उसे अभी भी अरमान से प्यार है लेकिन वो आधी बात बोलकर रुक जाएगी। अब देखना होगा की RK अरमान और अभिरा का lovetriangle कहानी में क्या ट्विस्ट लता हैं ? इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.