Story Content
बॉलीवुड और असम के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग के अस्पताल में भर्ती होने की खबरें आ रही हैं. जुबिन असम के डिब्रूगढ़ के एक रिजॉर्ट में बेहोश हो गए थे. इसके बाद सिंगर को एयरलिफ्ट के जरिए गुवाहाटी के अस्पताल लाया गया. डॉक्टर का कहना है कि जुबिन को मिर्गी का दौरा पड़ा था. सिंगर की हालत नाजुक बनी हुई है. जुबिन गर्ग इमरान हाशमी की फिल्म 'गैंगस्टर' के सुपरहिट गाने 'या अली' से रातों-रात मशहूर हो गए.
बेचैनी की शिकायत
जुबिन गर्ग ने रात को बेचैनी की शिकायत की तो वह बाथरूम में गिर पड़े और बेहोश हो गए. गायक को बेहोश देखकर टीम के हाथ-पैर फूल गए. इसके बाद सिंगर को एयर एंबुलेंस के जरिए गुवाहाटी ले जाया गया. सिंगर को गुवाहाटी के एक निजी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गर्ग के सिर में चोट आई है, जहां उन्हें कुछ टांके भी लगे हैं. वहीं उनका एमआरआई स्कैन भी हो चुका है.
मिर्गी का दौरा
अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक राणा बरुआ ने बताया कि 52 वर्षीय गर्ग को कोई चोट नहीं आई और उन्हें मिर्गी का दौरा पड़ा. बरुआ के मुताबिक, गर्ग की हालत सामान्य है और विभाग के स्पेशल डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.