Punjab Elections 2022 में चुनाव लड़ेंगी सोनू सूद की बहन, पार्टी का ऐलान बाकी

पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने से जहां एक्टर सोनू सूद ने इनकार कर दिया था. वहीं, उनकी बहन मालविका सूद सच्चर अब चुनाव लड़ने वाली हैं. फिलहाल किस पार्टी से वो चुनाव लड़ेंगी इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.

  • 1040
  • 0

एक्टर सोनू सूद एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं. इस बार वो अपने काम के चलते नहीं बल्कि बहन मालविका सूद सच्चर के चलते सुर्खियों में बने हुए हैं. सोनू सूद ने पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. जबकि उनकी बहन मालविका सूद सच्चर चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. मालविका की बहन किस पार्टी और किस सीट से चुनाव लड़ने वाली है इस बात की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है.

मालविका के चुनाव लड़ने के निर्णय के साथ अब कयासों का दौर शुरू हो चुकी है. मालविका की पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह के साथ एक तस्वीर वायरल हुई थी. उस तस्वीर में मालविका के साथ उनके भाई और एक्टर सोनू सूद भी मौजूद थे. हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर अपनी नई पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस का निर्माण किया था.

कोरोना काल के वक्त की थी भाई सोनू सूद संग मदद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मालविका ने कोरोना काल के वक्त लॉकडाउन के दौरान अपने भाई सोनू सूद के साथ मिलकर जन सेवा का काम किया था. इसी साल जून के महीने में उन्होंने राजनीति में आने के संकेत दिए थे. मालविका ने कहा था कि मुझे राजनीति में आने से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन अभी जनसेवा का विस्तार करना है. वह अभी भी सोनू सूद के साथ पीड़ितों की मदद करने में लगी हुई है. मालविका किस पार्टी से चुनाव लड़ने वाली है इसका ऐलान वे 10 दिन के अंदर कर सकती हैं, लेकिन सोनू सूद ने साफ इनकार कर दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

RELATED ARTICLE

LEAVE A REPLY

POST COMMENT