Story Content
स्टारप्लस के फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता हैं में एक तरफ मायरा की बर्थडे पार्टी चल रही हैं और दूसरी तरफ हर कोई साज़िश करता हुआ नज़र आ रहा हैं पहले तो कृष ने अरमान को अभिरा के खिलाफ भड़काने की कोशिश की फिर कृष ने वानी के रूम में शार्ट सर्किट किया जिससे डर कर वानी अभिरा के मैजिक बॉक्स के अंदर बैठ गई. दूसरी तरफ मेहर वानी को मारने के लिए हर जगह ढूढती हैं मगर वानी उसे नहीं मिलती।
मैजिक बॉक्स से निकली वानी, मेहर को लगा झटका

अभिरा जब स्टेज पर मैजिक शो करती हैं तब वानी अचानक बॉक्स से बाहर आ जाती हैं तब फिर क्या मेहर और उसके पापा दोनों अरमान पर भड़क जाते हैं अरमान को उन दोनों के मुँह से ही पता चलता हैं की वानी ड्राइवर की बेटी हैं फिर क्या गुस्से में अरमान अभिरा को ऊपर रूम में ले जाता हैं और अभिरा पर चिल्लाता हैं की तुमने मुझे धोखा दिया एक बार नहीं बार बार दिया तब अभिरा मेहर का सारा सच अरमान को बता देती हैं।
क्या अरमान करेगा सुसाइड?

अरमान को अपनी गलती का एहसास होता हैं और वो खुद को बाथरूम में लॉक कर देता हैं फिर अरमान रोता हैं बिलखता हैं और खुद से कहता हैं की ये उससे क्या हो गया फिर अरमान बाथटब की और बढ़ता हैं अब क्या अरमान सुसाइड कारने की कोशिश करता हैं क्या अरमान को अभिरा बचा लेगी? क्या होगा आगे ये तो बहुत बड़ा ट्विस्ट हैं।
7 साल बाद अभिरा किस बच्चे संग लौटी?

मायरा की बर्थडे पार्टी वानी की वजह से ख़राब हो गई ये ज़हर कृष मायरा के दिमाग में डाल देगा। अब मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सीरियल में लीप आने वाला हैं और होगा ये मायरा कृष दिमाग में अभिरा के लिए ज़हर भर देगा जिससे मायरा अभिरा से हमेशा के लिए नफरत करने लगेगी फिर और अरमान भी मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिरा वानी के साथ घर छोड़ कर चली जाएगी और फिर 7 साल के बाद जिन्दा वापस लौटेगी वानी और अपने बेटे के साथ जी हाँ अभिरा और अरमान का बेटा जब वो वापस लौटेगी तब उसको पता चलेगा मायरा तो चेहरा तक देखना नहीं चाहती क्योकि अभिरा ने मायरा को नहीं वानी को चुना था अब आपको क्या लगता हैं अब 7 साल के बाद अभिरा वापस क्यों लौटी हैं? अपनी राय कमेंट में बातएगा जरूर।




Comments
Add a Comment:
No comments available.