Story Content
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन इन दिनों बिजनेसमैन ललित मोदी के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी चर्चा में हैं. दरअसल सोशल मीडिया के जरिए जैसे ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आईं, उसके बाद ये दोनों इंटरनेट की सुर्खियां बन गए. वहीं यूजर्स ने दोनों को ट्रोल करना शुरू कर दिया और एक्ट्रेस को लालची कहने लगे और लिखने लगे कि सुष्मिता पैसे के लिए ललित के साथ रिलेशनशिप में हैं.
इन सबके बाद सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने खुद को गोल्ड डिगर कहने वालों के लिए लिखा मुझे लालची और गोल्ड डिगर कहकर ट्रोल किया जा रहा है. हालांकि, मुझे इनमें से किसी की परवाह नहीं है और जो ऐसा कह रहे हैं, यह उनकी छोटी सोच को साफ दिखाता है. वहीं इन लोगों के अलावा मुझे कई अच्छे लोगों का भी समर्थन प्राप्त है.
सुष्मिता सेन ने जैसे ही इस पोस्ट को शेयर किया इस पर आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स के भी रिएक्शन आने लगे. साथ ही उन्होंने सुष्मिता के समर्थन में अपनी बात लिखना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी का भी रिएक्शन सामने आया और उन्होंने सुष्मिता के सपोर्ट में ताली बजाने और हाथ मिलाने का इमोजी कमेंट किया. उनका ये कमेंट सुष्मिता के प्रति समर्थन और सम्मान को साफ दिखाता है.




Comments
Add a Comment:
No comments available.