Story Content
क्यों अंजलि ने लिया तारक मेहता के बॉस को
आड़े हाथ? क्या तारक के बॉस का ये कारनामा बन जाएगा गोकुलधाम वालों के लिए जी का
जंजाल? कैसे बच पाएंगे इस बार भूतनी के कहर से गोकुलधामवासी? क्या इस भूतनी ट्रैक के साथ होगी दिशा वकानी यानी की दया
की एंट्री? तारक मेहता का उलटा चश्मा पिछले 18 सालों से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा
है. जिसके चलते इस शो ने कई फैंस कमा लिए हैं. शायद ये ही वजह है कि आज भी इस शो
के पुराने एपिसोड़ को उसी दिलचस्पी के साथ देखा जाता है. लेकिन इस बीच शो में कई
उतार-चढ़ाव भी देखने को मिले. जहां कई पुराने कलाकार शो को छोड़कर अपनी-अपनी
ज़िंदगी में आगे बढ़ गए.
तो वहीं दर्शकों का दिल तो आज भी उन्हीं
पुराने कलाकारों को याद करता है. बता दें कि शो मे सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली
दया भाभी काफी समय पहले से ही अपनी पर्सनल ज़िंदगी के कारण शो को छोड़ चूकीं हैं.
हालांकि अभी तक मेकर्स ने और खुद दया का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस दिशा वकानी ने
इस बात को नहीं कबूला है कि वो शो को हमेशा के लिए छोड़ चूकीं हैं. तभी तो शो के
फैंस हर दिन पलकें बिछाए बस दया के वापस आने का इंतज़ार कर रहें हैं.
और इन दिनों तो दया के किरदार को काफी ही
ज्यादा याद भी किया जा रहा है. जी हां, क्योंकि शो में एक बार फिर से भूतनी ट्रैक
को दिखाया जा रहा है. जिसके चलते ये शो टीआरपी लिस्ट में भी धमाल मचा रहा है. तो
चलिए आज हम आपको अपने इस वीडियो के ज़रिए बतातें हैं कि शो में आगे आपको इस भूतनी
ट्रैक में और कौन-कौन से नए ट्विस्ट देखने को मिलने वालें हैं? और इस भूतनी से होगा
किस पुरानी कलाकार का सामना?
क्या चकोरी बरसाएगी गोकुलधाम वालों पर कहर?
दरअसल तारक मेहता का उलटा चश्मा एक बार फिर
सुर्खियों में आ चूका है. जहां इसके भूतिया ट्रैक ने फैंस को मजबूर कर दिया है शो
को फिर से देखने के लिए. बता दें कि फिलहाल शो में चकोरी के भूतनी होने का सच सभी
गोकुलधाम वासियों के सामने आ चूका है. जिसके चलते गोकुलधाम वाले वहां से वापस घर
लौटने का फैसला करते हैं. लेकिन चकोरी अपना कहर बरसाने के लिए पूरी तरह तैयार होगी.
जहां वो गोकुलधाम वालों को अपने भूतिया बंग्लो में बंधक बना लेगी.
क्यों अंजलि ने लगाई तारक के बॉस को फटकार?
ऐसे में गोकुलधाम वालों की टेंशन हर पल के
साथ बढ़ती ही जा रही होगी. जहां चंपक चाचा, और गोकुलधाम वासियों को डरा हुए देखकर
अंजलि का पारा काफी ही ज्यादा हाई हो जाएगा. जिसके चलते वो तारक के फोन से उसके
बॉस को कॉल करके खूब उलटी-सीधी सुनाएगी. दरअसल ये भूतिया बंग्लो तारक के बॉस का
है. जो पता लगाना चाहता था कि क्या सच में उसके बंग्लो में भूतनी का वास है या फिर
ये कोई अफवाह है. जिसके चलते अब गोकुलधाम वालों की ये वैकेशन भूतिया वैकेशन में
तबदील हो चूकी है. लेकिन वहीं अंजलि की खूब खरी-खोटी सुनने के बाद तारक के बॉस को अपनी
गलती का एहसास होगा. लेकिन उसके पास पछताने के अलावा और दूसरा कोई रास्ता नहीं
बचेगा.
क्या चकोरी से मिले
हुए हैं ढपा-दिव्यामां?
वहीं दूसरी तरफ गोकुलधामवालों की रात चकोरी
के साथ गुज़रने वाली है. जिसे लेकर सभी काफी ही डरे हुए और सहमे हुए नज़र आ रहे
हैं. हालांकि इस बीच चकोरी भी गोकुलधामवासियों को डराने का कोई मौका नहीं छोड़ने
वाली. लेकिन यही आपको देखने को मिलने वाला है शो में एक बड़ा ट्विस्ट. जी हां,
क्योंकि मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस भूतिया ट्रैक में काफी ही बड़ा खुलासा
होने वाले है. जहां पर इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहें हैं कि तारक के बॉस के इस
बंग्लो को हथियाने के लिए ये चकोरी की चाल होगी. जिसमें उसका साथ ढपा और दिव्यामां
भी दे रहे होंगे. लेकिन इस बात की खबर किसी भी गोकुलधाम वासी को नहीं होगी. लेकिन
जब गोकुलधाम वालों का चकोरी से आमना-सामना होगा तो शो में खुलासे तो होंगे. जिसके
चलते ये कहना तो गलत नहीं होगा कि चकोरी ने गोकुलधाम वालों को रोक कर अपने पैरों
पर ही कुलहाड़ी मार ली है. क्योंकि जहां गोकुलधाम वालें हो वहां कोई बड़ा हंगामा
ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता.
क्या है चकोरी के भूतनी होने का राज़?
लेकिन ढपा, दिव्यामां और चकोरी का तारक के
बॉस के बंग्लो को भूतिया घोषित करने के पीछे का क्या राज़ है ये तो वक्त ही
बताएगा. क्योंकि फिलहाल शो में जिस तरह से इस नई भूतनी को दिखाया जा रहा है, उससे
ये कहना तो मुश्किल है कि ये पहले वाले भूतनी ट्रैक से मिलता-झूलता है. क्योंकि इस
बार पहले से भी ज्यादा भूतनी को डरावना और ताकतवर दिखाया गया है. जिसके चलते अब ये
देखना काफी ही ज्यादा दिलचस्प होगा कि गोकुलधाम वालों की रात चकोरी के साथ कैसी
गुज़रने वाली है?
क्या दया की होगी शो में वापस एंट्री?
लेकिन इसी के साथ खबरें तो ये भी हैं कि शो
के मेकर्स टीआरपी लिस्ट पर अपनी नंबर 1 की जगह को बरकरार रखने के लिए शो की स्टार
एक्ट्रेस दिशा वकानी यानी की दया की जल्दी ही एंट्री करवाएंगे. जहां एक बार फिर आपको
देखने को मिलने वाला है दया और भूतनी का आमना-सामना. पिछले भूतिया ट्रैक में जिस
तरह से दया ने भूतनी का सामना किया था कुछ वैसा ही आपको अभी भी होते हुए देखने को
मिल सकता है. ऐसे में दया की शो में एंट्री शो के मेकर्स के लिए ‘cherry on the cake’ की तरह काम करेगी. हालांकि अभी तक इस बारे में शो के मेकर्स और एक्ट्रेस की तरफ से
कोई भी आधिकारीक जानकारी नहीं आई है.
लेकिन क्या आप देखना चाहते हैं एक बार फिर शो
में दया और इस नई भूतनी का आमना-सामना होते हुए तो ये हमें कमेंट करके ज़रूर
बताएं.
शो तारक मेहता से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को
जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.