Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

'तारक मेहता...' के टपु का नया अवतार, ‘चिड़िया उड़’ में दिखा बोल्ड लुक

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टपु का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी अब वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' में नजर आ रहे हैं। उनका नया बोल्ड अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रेड लाइट एरिया में दिख रहे हैं।

Advertisement
Image Credit: social media
Instafeed.org

By Shraddha Singh | Delhi, Delhi | मनोरंजन - 04 February 2025

टेलीविजन का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिलों में खास जगह बना ली है। इन्हीं में से एक है टपु का किरदार, जिसे दर्शक बचपन से जवानी तक देखते आए हैं। लेकिन अब वही टपु एक नए और चौंकाने वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, 'तारक मेहता...' में टपु का किरदार निभाने वाले नीतीश भलूनी (Nitish Bhaluni) हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'चिड़िया उड़' (Chidiya Udd) में नजर आए। इस सीरीज में उनका किरदार बेहद बोल्ड और अलग है, जिसे देखकर फैंस हैरान रह गए हैं।

'चिड़िया उड़' की वायरल क्लिप ने मचाया तहलका

सोशल मीडिया पर इस वेब सीरीज का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश भलूनी रेड लाइट एरिया (कोठे) पर जाते दिख रहे हैं। वहां एक महिला उनसे पूछती है, "क्या बेटा स्कूल से भटककर यहां आ गए?" इस पर नीतीश जवाब देते हैं, "एक घंटे का कितना लोगे?" इसके बाद वह एक लड़की को पसंद कर पैसे देते नजर आते हैं।

अंडरवर्ल्ड की कहानी पर आधारित है वेब सीरीज

अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही 'चिड़िया उड़' (Chidiya Udd Web Series) में जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह सीरीज 90 के दशक की कहानी पर आधारित है, जो अंडरवर्ल्ड के इर्द-गिर्द घूमती है। दर्शकों को यह सीरीज काफी पसंद आ रही है और इसमें नीतीश भलूनी का बोल्ड लुक सबको चौंका रहा है।

अब देखना दिलचस्प होगा कि कॉमेडी के मासूम टपु का यह नया अंदाज दर्शकों को कितना पसंद आता है!

Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.