Story Content
तेजस्विनी की किस हरकत ने लीना को दिलाया गुस्सा? मेकर्स ने नील-तेजस्विनी
की शादी को क्यों बताया अशुभ विवाह? क्या ज़बरदस्ती की शादी के बाद तेजस्विनी करेगी अपनी मनमर्ज़ी? स्टारप्लस के सीरियल गुम
है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाले हैं ढ़ेर सार ट्विस्ट
एंड टर्नस. जी हां, क्योंकि अब शो में आपको नज़र आने वाला है नील और तेजस्विनी की
शादी के बाद वाला काफी ही ज़बरदस्त ट्रैक.
क्यों ऋतुराज को लगा बड़ा झटका?
जहां आए दिन होने वाले हैं शो में नए खुलासे,
तमाशे और हां काफी ही इमोशनल ड्रामा भी. दरअसल शो के आने वाले एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि नील और तेजस्विनी को सरप्राईज़ देने ऋतुराज आएगा, लेकिन तेजस्विनी को नील की
दुल्हन बने देख खुद ऋतुराज ही सरप्राईज़ हो जाएगा. वहीं तेजस्विनी भी ऋतुराज को
देखकर काफी ही हैरान नज़र आएगी.
क्यों तेजू को देख ऋतु का टूटा दिल?
ऐसे में तेजस्विनी को अपनी वहिणी के रूप में
देखकर ऋतुराज का दिल बुरी तरह से टूट जाएगा. जहां उसे लगेगा कि तेजस्विनी ने नील
से शादी करके उसे धोखा दिया है. हालांकि ऋतुराज को इस बात का एहसास नहीं होगा कि तेजस्विनी
ने नील से शादी अपने परिवार की इज़्ज़त बचाने के लिए की है. जिसके कारण वो वहां एक
मिनट भी नहीं रोकने का फैसला करेगा.
क्यों नील पर भड़का ऋतुराज?
हालांकि इसी दौरान नील ऋतुराज को रोकने की
कोशिश करेगा. लेकिन फिर ऋतुराज नील पर भी भड़कना शुरू कर देगा. जहां वो उसे
तेजस्विनी से शादी करने के लिए खिलाड़ी कहता हुआ नज़र आया. लेकिन नील को ऋतुराज की
बातें बिलकूल भी पल्ले नहीं पड़ती क्योंकि उसे क्या पता जिससे शादी करके वो इतना
खुश है वो उसके ही छोटे भाई यानी की ऋतुराज का प्यार है. जिसके चलते आपको शो में
देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा.
क्यों ऋतुराज-तेजस्विनी के बीच हुई बहस?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि ऋतुराज तेजस्विनी
पर तंज कंसना शुरू कर देगा. जिसके चलते तेजस्विनी भी ऋतुराज को उसका प्रपोज़ल
एक्सेप्ट नहीं करने के लिए सभी के आगे खुब खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देगी. जहां
ऋतुराज तेजस्विनी को नील के साथ शादी करने के लिए भी तंज कसेगा, लेकिन तेजस्विनी
ऋतु की हर बात का काफी ही तीखा जवाब देती नज़र आने वाली है. जिसके चलते ऋतुराज का
गुस्सा और भी ज्यादा हाई हो जाएगा. और वो एक बार फिर नील और तेजस्विनी को उनकी
शादी की बधाई देता हुआ वहां से जाने का फैसला करेगा.
क्या ऋतुराज बनेगा विलेन?
वहीं तेजस्विनी भी ऋतुराज से काफी ही नाराज़
होगी. जिसके चलते अब शो में ऋतुराज नेगिटीव करेक्टर होने का रोल प्ले करेगा. जहां
वो तेजस्विनी का जीना मोहाल कर देगा. हालांकि नील को इस बात की कोई खबर नहीं होगी.
इसी के साथ ही बता दें कि तेजस्विनी अपनी बिदाई के समय अपने बाबा की तस्वीर हाथ
में लिए होगी. जहां वो सबसे पहले अपने आज़ूबा और आजी से आशीर्वाद लेती नज़र आएगी.
क्यों तेजस्विनी ने कसा ओंकार पर तंज?
जहां ओंकार तेजस्विनी को ज़बरदस्ती मंडप में
बैठाने के लिए उससे माफी मांगता हुआ नज़र आया. और साथ ही तेजस्विनी को उसके फैसले
पर भरोसा रखने की बात भी कहता दिखा. वहीं तेजस्विनी ओंकार और सोनाली से उसे अपने
घर से जल्दी विदा करने के लिए टॉन्ट मारेगी तो सोनाली तेजस्विनी से अपना प्यार
ज़ाहिर करेगी, वहीं लक्ष्मी भी तेजस्विनी पर अपना खूब प्यार दिखाएगी.
क्या तेजस्विनी को नहीं मिलेगा सतीश का
आर्शीवाद?
लेकिन इस दौरान जब तेजस्विनी अपने काका यानी
की सतीश का आर्शीवाद लेने जाएगी तो सतीश उसे आर्शीवाद देने से साफ-साफ इंकार कर
देगा. जिसके चलते दीपाली तेजस्विनी और नील को अपना प्यार और आर्शीवाद देती नज़र
आएगी. इसके अलावा आपको बता दें कि शो का अपकमिंग प्रोमो होने वाला है काफी ही
ज़बरदस्त. जी हां क्योंकि तेजस्विनी अपने घर से निकलने के बाद अपने ससुराल ना जाकर
कॉलेज चली जाएगी.
क्यों लीना को आया तेजस्विनी पर गुस्सा?
जहां उसे दुल्हन के लिबास में देख वहां मौजूद
सभी लोग उसपर हंसना और उसकी वीडियो बनाना शुरू कर देंगे. जो कि सोशल मीडिया पर
वायरल हो जाएगी. ऐसे में तेजस्विनी के वायरल वीडियो को देख लीना का गुस्सा सांतवे
आसमान पर पहुंच जाएगा. जहां वो तेजस्विनी के घर में आते ही उसे भला-बुरा बोलना
शुरू कर देगी.
क्या होगा आगे शो में नया?
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी की इस हरकत के बाद लीना करने लगेगी तेजस्विनी से
और भी ज्यादा नफरत? क्या ऋतुराज
बनेगा तेजस्विनी की ज़िदगी में अब नया विलेन?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राईब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.