Story Content
नील पर लगा कौन सा घिनोना इलज़ाम? क्या तेजस्विनी देगी नील का साथ? तेजस्विनी को नील की चिंता करते देख क्यों विनोद ने लगाई उसकी लताड़? स्टारप्लस के सीरियल गुम है किसी के प्यार में कि कहानी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां शो में मेकर्स लेकर आने वाले हैं एक ऐसा ट्विस्ट जिसके बाद शो की टीआरपी में काफी ही गहरा असर देखने को मिलने वाला है.
क्यों विनोद ने लगाई तेजस्विनी को लताड़?
दरअसल शो के अपकमिंग एपिसोड़ में आप देखेंगे
कि नील को कुछ गुंड़े उसे हॉस्पीटल में मारते हुए नज़र आते हैं. जिसे देखकर सिर्फ
प्रधान परिवार ही नहीं बल्कि तेजस्विनी भी नील कि बुरी हालत को देखकर काफी ही परेशान
और हैरान नज़र आएगी. जिसके चलते वो नील से मिलने के लिए हॉस्पीटल पहुंचेगी तो
तेजस्विनी को एंट्री नहीं दी जाएगी. जिसके चलते वो नील के बाबा को आवाज़ देगी और
साथ ही नील कि ऐसी हालात के बारे में पूछेगी तो विनोद का गुस्सा तेजस्विनी पर फूट
जाएगा.
क्या नील के खातिर पुलिस के आगे गिड़गिड़ाएगी
तेजू?
जहां वो तेजस्विनी को काफी ही भला-बुरा बोलना
शुरू कर देगा. लेकिन इस सब के बावजूद तेजस्विनी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जिसके
चलते वो इंसपेक्टर के आगे नील से एक बार बात करने के लिए गिड़गिड़ाना शुरू कर देगी.
ऐसे में तेजस्विनी को यूं नील कि फिर्क करते देख ऋतुराज और वहां मौजूद पूरा परिवार
हैरान रह जाएगा. हालांकि इसी दौरान तेजस्विनी को नील से मिलने कि इजाज़त मिल
जाएगी.
क्यों तेजस्विनी हुई इमोशनल?
जहां वो नील के बारे में हो रहीं तरह-तरह कि
बातों को सुनरकर काफी ही इमोशनल और दुखी हो जाएगी. ऐसे में वो नील का पता लगाने के
लिए नील के सीनियर के पास जाएगी. जहां जब वो उससे नील कि हालत के बारे में पूछेगी
तो वो भी तेजस्विनी पर नील को लेकर तंज कसना शुरू कर देगा. जहां वो उसे गोंधाल कि
रस्म में किए उसके हंगामें के बारे में याद दिलाता नज़र आता है, लेकिन इस सब के
बावजूद तेजस्विनी नील से मिलने कि अपनी ज़िद्द पर अड़ी रहेगी.
क्या तेजस्विनी-नील की होगी मुलाकात?
जिसके चलते इतनी जद्दोजेहद करने के
बाद आखिरकार तेजस्विनी कि मुलाकात नील से होगी. जहां वो नील को बुरी हालत में
देखकर काफी ही ज्यादा परेशान हो जाएगी. ऐसे में पुलिस तेजस्विनी को आने से मना
करेगी लेकिन तेजस्विनी नील के पास आने के लिए खुद को रोक नहीं सकेगी. जिसके चलते
आपको देखने को मिलने वाला है शो में तेजस्विनी कि नील के लिए फिर्क और कहीं ना
कहीं प्यार भी.
तेजस्विनी के किस बर्ताव से नील हुआ हैरान?
जहां तेजस्विनी खुद नील को मरहम लगाती दिखने वाली है. लेकिन ऐसे में
तेजस्विनी के इस अलग बर्ताव को देखकर नील काफी ही शॉक नज़र आएगा. लेकिन फिर इसी
दौरान पुलिस नील को उसपर लगे इलज़ाम के बारे में सब कुछ सच-सच बताने के लिए कहेगी.
जिसके चलते तेजस्विनी भी नील से पूरे मामले को सच्चाई के साथ बताने के लिए कहेगी
और साथ ही उसे ये भी भरोसा दिलाएगी कि वो उसपर खुद से भी ज्यादा भरोसा करती है.
क्या पुलिस करेगी नील को गिरफ्तार?
जिसे सुनने के बाद नील पुलिस को पूरी घटना के बारे में बता देगा..
जहां वो सचिन और प्रीती के लगाए उपसर छेड़छाड़ के इलज़ाम को बिलकूल गलत बताएगा.
हालांकि इसके बावजूद पुलिस नील को रेंगते हुए ले जाएगी. जिसे देखकर तेजस्विनी नील
कि सफाई में पुलिस के आगे बातें बोलेगी. लेकिन पुलिस तेजस्विनी कि एक नहीं सुनेगी.
किस पर फूटा तेजस्विनी का गुस्सा?
जिसके बाद पुलिस नील को हॉस्पीटल से जेल ले जाने का बड़ा फैसला करेगी.
ऐसे मे नील को जाते देखकर तेजस्विनी और वहां मौजूद प्रधान परिवार काफी ही परेशान
रह जाता है. जहां विनोद नील से उसके लिए बेस्ट वकील को हाईर करने कि बात कहेगा.
लेकिन इस सब के बीच मीडिया नील को दोषी करार देगी. जिसे सुनकर तेजस्विनी का गुस्सा
उनपर फूट जाएगा. जिसे देखकर ऋतुराज और नील दोनों ही हैरान रह जाएंगे. ऐसे में तेजस्विनी
नील पर लगे इस गिनोहने इलज़ाम को मिटाने के लिए नील के सीनियर से सचिन और प्रिती
का पता मांगेगी.
क्या नील को नहीं मिलेगी बेल?
जहां वो तेजस्विनी को कोई भी कदम उठाने के लिए सावधानी बरतने के लिए
कहता नज़र आएगा. वहीं दुसरी ओर नील को उसपर लगे इलज़ाम के कारण सलाखों के पीछे डाल
दिया जाएगा. जिसे देखकर विनोद, मंजरी औऱ बाकी सभी लोग नील को चिंता नहीं करने के
लिए कहेंगे. जहां इसी बीच नील के वकील कि एंट्री होगी. जो कि पहले से ही नील को
बेल नहीं दिलवा पाने के लिए माफी मांगता हुआ दिखेगा.
नील ने दी कौन सी सलाह?
ऐसे में विनोद और बाकी सभी लोग नील को लेकर काफी ही परेशान हो जाएंगे.
हालांकि इसी दौरान तेजस्विनी भी नील से मिलने पुलिस स्टेशन पहुंच जाएगी. जिसे देखकर
नील काफी ही सरपराईज़ हो जाएगा. जिसके चलते नील सभी को घर वापिस लौटने कि सलाह
देगा. जहां वो विनोद को लीना का खयाल रखने कि बात करेगा. जिसे सुनने के बाद विनोद
और बाकी सभी लोग घर लौटने का फैसला करेंगे.
क्या नील बता देगा तेजस्विनी को सब सच?
लेकिन वहीं तेजस्विनी नील के पास थोड़ी देर रोकने कि बात करेगी. जहां
वो नील से उसपर लगे इलज़ाम को मिटाने के लिए उससे हर छोटी डिटेल पूछेगी. जिसके बाद
नील तेजस्विनी को पूरी कहानी सुनाएगा. जहां वो उसे बताएगा कि सचिन प्रिती का
एबोर्शन करवाना चाहता था. जिसे करने के लिए उसने साफ-साफ मना कर दिया और फिर जैसे
ही वो इस केस को अपने सीनियर से डिसकस करने के लिए अपने कैबिन से बहार निकला तो
वैसे ही सचिन ने चिल्लाते हुए नील पर उसकी पत्नी को छेड़ना का बड़ा इलज़ाम लगा
दिया.
तेजस्विनी ने लिया कौन सा बड़ा फैसला?
और इसी वजह से उसने नील को मारना-पीटना शुरू कर दिया था. ऐसे में सचिन
के लगाए इस झूठे इलज़ाम के बाद नील काफी
ही चौंक जाता है. जिसे सुनने के बाद तेजस्विनी के पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
जहां वो नील को निर्दोश साबित करने और सचिन कि अकल ठिकाने का फैसला करेगी. ऐसे में
तेजस्विनी कि इस फिक्र को देखने के बाद नील के मन में ढेर सारे सवाल पैदा हो
जाएंगे.
लेकिन अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही दिलचस्प होगा कि क्या तेजस्विनी
कर पाएगी नील को निर्दोश साबित? क्या तेजस्विनी और नील के बीच होगी प्यार की शुरूआत या फिर शो में आएगा कोई
नया बदलाव?
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए बने
रहें इंस्टाफिड के साथ.
.




Comments
Add a Comment:
No comments available.