Story Content
थलपति विजय की आखिरी फिल्म जन नेता का ट्रेलर सामने आ चुका है. इस फिल्म में उनके साथ बॉबी देओल भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में दोनों ही एक्टर्स दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. विजय पुलिस के रोल में नजर आ रहे हैं. वही बॉबी देओल इसमें विलेन के रोल में नजर आ रहे हैं. निगेटिव रोल में बॉबी देओल जबरदस्त खौफ पैदा करने का काम कर रहे हैं. बॉबी देओल का जो किरदार है, उसके बारे में ट्रेलर में दिखाया गया है कि वो भारत के खिलाफ कोई साजिश रच रहे है. वही विजय का काम है उसकी साजिश को नाकाम करना. ऐसे में दोनों की टक्कर होने वाली है. बॉबी देओल और विजय एक दूसरे से भिड़ते नजर आएंगे. ये फिल्म 9 जनवरी को तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में रिलीज होने वाली है. बता दे कि थलपति विजय पहले ही साफ कर चुके हैं कि ‘जन नेता’ उनके अभिनय करियर की आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वह पूरी तरह से राजनीति पर ध्यान देंगे। विजय के इस फैसले के बाद ‘जन नेता' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि उनके फैंस के लिए एक इमोशनल फेयरवेल बन गई है।




Comments
Add a Comment:
No comments available.