Story Content
नागिन 7 में टीवी के किस बडे़ खलनायक की होने वाली हैं एंट्री? एकता कपूर का शो नागिन का 7वां सीजन शुरू हो गया है मगर एकता कपूर ने अब तक नागिन 7 के सभी चेहरों को रिवील नहीं किया है.अब भी कई चेहरे हैं जो आने वाले एपिसोड में नजर आएंगे, जिसमें ड्रैगन सबसे बड़ा नाम है. दावा है कि कनिका मान को एकता कपूर ने ड्रैगन के लिए फिक्स कर लिया है. और अब मीडिया रिपोट्स की माने तो आकाशदीप इस शो के जरिए टीवी में अपना धांसू कमबैक कर रहे हैं. उन्हें टीवी सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से पहचान मिली थी और वह बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुके हैं अब दावा है कि उनका रोल कहानी में नए नए ट्विस्ट लेकर आएगा. फैंस का मानना है कि अगर आकाशदीप शो में आते हैं तो वह यकीनन विलेन का रोल ही निभाएंगे. और वह नागिन के दुश्मन के किरदार में भी अच्छे लगेंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.