Story Content
इतने विवादों के बावजूद द केरला स्टोरी की कमाई हर रोज बढ़ रही है. फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री कर सकती है. इसी बीच फिल्म में मुस्लिम लड़की का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सोनिया बलानी ने एक बड़ा खुलासा किया है. सोनिया बलानी ने बताया कि इस किरदार की वजह से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इस किरदार की वजह से एक्ट्रेस को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. यहां तक कि सोशल मीडिया पर कई लोग एक्ट्रेस को मैसेज कर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.
मुस्लिम लड़की की भूमिका
ऐसा इसलिए क्योंकि सोनिया बलानी ने फिल्म द केरला स्टोरी में निगेटिव रोल प्ले किया है. अभिनेत्री ने एक मुस्लिम लड़की की भूमिका निभाई जो सभी हिंदू लड़कियों को इस्लाम में परिवर्तित करने के लिए ब्रेनवॉश करती है. अब एक्ट्रेस ने खुद बताया कि इस वजह से लोगों के काफी भद्दे कमेंट्स आ रहे हैं.
बड़ा खुलासा
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने फिल्म में सभी भगवानों के बारे में कुछ दमदार लाइन्स बोली हैं. मैं जानती हूं कि कुछ लोग हैं जो इस फिल्म से खुश नहीं हैं लेकिन अगर उन्हें यह महसूस होता है और इसका मकसद सिर्फ और सिर्फ लोगों को इसके प्रति जागरुक करना है. हालांकि कई लोग इस फिल्म का खुलकर समर्थन कर रहे हैं.




Comments
Add a Comment:
No comments available.