Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

दिवाली पर थियेटर्स हुए गुलज़ार, जानें रिकोर्ड तोड़ने वाली फिल्में

दिवाली के मौके पर सिनेमाप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, इस दिवाली पर पूरे 2 साल बाद लंबे समय से बंद पड़े थियेटर्स गुलज़ार होने वाले है, आपको बता दें सभी मूवी थियेटर्स कोरोना के चलते बंद कर दिए गए थे लेकिन अब फिर से थियेटर्स में फिल्मों की बहार आने वाली है

Advertisement
Instafeed.org

By Rishibha Rani | मनोरंजन - 03 November 2021

दिवाली के मौके पर सिनेमाप्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है, इस दिवाली पर पूरे 2 साल बाद लंबे समय से बंद पड़े थियेटर्स गुलज़ार होने वाले है, आपको बता दें सभी मूवी थियेटर्स कोरोना के चलते बंद कर दिए गए थे लेकिन अब फिर से थियेटर्स में फिल्मों की बहार आने वाली है. इस दिवाली पर धमाकेदार फिल्म सूर्यवंशी दिवाली के मौके पर मूवी लवर्स को ट्रीट देगी, अनुमान है कि अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह की ये फिल्म पहले ही दिन लगभग 15-17 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. सूर्यवंशी दिवाली के मौके पर कितनी धूम मचाती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन इसके साथ ये भी जान लेते हैं किन किन फिल्मों ने दिवाली के मौके पर भारी भरकम कमाई करके बॉक्स ऑफिस के रिकोर्ड़ तोड़े हैं.

ओम शांति ओम 


फराह खान की डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया था और इस फिल्म में लीड रोल में  शाहरूख खान और दिपीका पादुकोण नज़र आए थे, फिल्म ने लगभग 215 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था. 

प्रेम रतन धन पायो

सलमान खान और सूरजबड़जात्या की फिल्म प्रेम रतन धन पायो को भी दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया था, फिल्म ने 210 करोड़ रूपये की कमाई की थी और फिल्म के गाने सुपर हिट रहे थे. सलमान के साथ फिल्म में सोनम कपूर भी लीड रोल में नज़र आईं थी.

हाउसफुल 4


2019 में रिलीज़ हुई फिल्म हाउसफुल 4 की रेटिंग क्रिटिक्स द्वारा खराब की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी फिल्म ने लगभग 204 करोड़ का बिजनेस किया था और फिल्म ने दर्सकों को हंसने का भी अच्छा अवसर दिया था.

ऐ दिल है मुश्किल 


करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्य राय बच्चन, रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा नज़र आए थे, फिल्म को दिवाली के मौके पर रिलीज़ किया गया था, फिल्म सुपरहिट रही थी साथ ही फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 112 करोड़ रूपए रहा था.       


   


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.

Participate in Our Poll