Story Content
Starplus का हिट शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स हैं कि शो में जल्द ही लीप लाने वाले हैं. जी हाँ खबर है कि सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में एक बार फिर से लीप आने वाला है. लीप आते ही सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. रिपोर्ट्स की मानें तो सीरियल की कहानी में 3 महीने लंबा लीप देखने को मिलेगा. इस दौरान आप देखेंगे कि अभिरा और अरमान माता-पिता बनने के लिए आईवीएफ करवाने का फैसला करेंगे. माता पिता बनने के चक्कर में अभिरा और अरमान डॉक्टर्स के चक्कर लगाएगे. आप देखेंगे आगे अरमान अपने अतीत को पीछे छोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करेगा।
3 महीने का लीप
रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स आने वाले कुछ ही दिनों में ये रिश्ता क्या कहलाता है में 3 महीने का लीप लिया जाएगा. शो में आगे दिखाया जाएगा कि अभिरा को मां बनने में दिक्कतें आएंगी. यहां तक की आईवीएफ के जरिए भी अभिरा की सूनी गोद नहीं भर पाएगी। ऐसे में अभिरा और अरमान सरोगेसी के जरिए पैरेंट्स बनने का फैसला लेंगे. शो में अभिरा के मां बनने के साथ ही साथ दो नई एंट्री हो जाएगी।
अभिरा मां नहीं बन पाएगी

तीन महीने बाद, अरमान और अभिरा आईवीएफ की कोशिश करते हैं, उम्मीद करते हैं कि उन्हें बच्चा हो जाए. दुख की बात है कि इलाज फ़ैल हो जाता है, जिससे वो दोनों बहुत निराश हो जाते हैं. उनके डॉक्टर तब सरोगेसी को उनके लिए लास्ट ऑप्शन के रूप में suggests करते हैं. अभिरा और अरमान हैरान हैं और उन्हें नहीं पता कि आगे क्या करना है।
मुश्किल होगा अरमान-अभिरा का सफर

सुनने में जितना आसान लग रहा है, उतना होगा नहीं. सरोगेसी ट्रैक के दौरान अभिरा और अरमान की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मचेगी. दोनों के बीच काफी अनबन भी होगी. 3 महीने के लीप के बाद तो हमने आपको बता दिया क्या होगा अब उसके बाद क्या होगा आईये आपको बताते हैं।
सरोगेसी मदर की होगी एंट्री

अभिरा किसी भी तरह अपना और अरमान का बेबी चाहेगी। तो ऐसे में वो डॉक्टर के सरोगेसी ऑप्शन के लिए राज़ी हो जाएगी। आप देखेंगे आगे की सीरियल में होगी सेरोगेट मदर की एंट्री। इस किरदार की एंट्री से होने से बदल जाएगी सीरियल की कहानी। कुल मिलाकर देखा जाए तो मेकर्स अभिरा की प्रेग्नेंसी पर ही गेम खेलने वाले हैं. पिछली बार भी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की रेटिंग में उस समय उछाल आया था जब अभिरा ने रूही के बच्चे को अपना समझना शुरू कर दिया था. अरमान की एक बेवकूफी के चलते सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में बखेड़ा खड़ा हो गया था. मगर सीरियल ने अनुपमा को पछाड़ कर टॉप 1 की पोज़िशन ले ली थी. आप देखना होगा इस बार ये लीप सीरियल को कितने पोज़िशन पर लता हैं। इसी तरह के और भी सीरियल updates जानने के लिए जुड़े रहिए website से और कैसा लगा आपको ये आर्टिकल, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताए।




Comments
Add a Comment:
No comments available.