Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बिग बॉस से इस ऐक्टर को मिला बड़ा झटका, कोरियोग्राफर से किया रिप्लेस, जानें कौन है ये ऐक्टर?

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के लिए फैन्स में काफी उत्साह नज़र आ रहा है. इस बार बिग बॉस का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस के साथ ही बिग बॉस OTT शो को करण जौहर होस्ट करते हुए नज़र आएगें.

Advertisement
Instafeed.org

By Naazu | मनोरंजन - 05 August 2021

पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन के लिए फैन्स में काफी उत्साह नज़र आ रहा है. इस बार बिग बॉस का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर टेलीकास्ट किया जाएगा. इस के साथ ही बिग बॉस OTT शो को करण जौहर होस्ट करते हुए नज़र आएगें. हाल ही में बिग बॉस के कंफर्म कंटेस्टेंट्स लिस्ट में से ऐक्टर मानस्वी वशिष्ठ का नाम हट चुका है और उनके रिप्लेसमेंट में कोरियोग्राफर निशांत भट्ट को कंटेस्टेंट्स लिस्ट में शामिल किया गया है. बिग बॉस के नए सीजन में दर्शकों को ऐसे ही कईं बदलाव देखने को मिलेगें.


इस बार बिग बॉस पहले से ज्यादा होगा बोल्ड 

बिग बॉस OTT इस बार पहले से ज्यादा बोल्ड और खतरनाक होने वाला है. ये शो 6 हफ्ते तक वूट एप पर टेलीकास्ट किया जाएगा जिसके बाद जीतने वाले कंटेस्टेंट कलर्स पर आने वाले बिग बॉस शो में शामिल होगें. इसके साथ ही इस बार दर्शकों की भूमिका भी बहुत अहम होने वाली है क्योंकि इस बार कंटेस्टेंट्स के टास्क पूरे ना होने पर उन्हें सज़ा देने का हक दर्शकों को भी मिलेगा.  


बिग बॉस अब तक इंडिया का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो रहा है. अब देखना ये होगा कि, BIG BOSS OTT इस बार दर्शकों के लिए कितना मनोरंजक साबित होता है. क्या करण जौहर की होस्टिंग भी लोगों को उतनी ही पसंद आएगी जितनी सलमान खान की होस्टिंग के फैन्स दिवाने थे.


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.