Story Content
बाबजी के आगे कौन-सी बड़ी मांग रखेगी तुलसी? क्यों नॉयना को आंख
दिखाएगा मिहिर? तुलसी करेगी
बाबजी के लिए कौन-सा बड़ा बलिदान? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने
वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि तुलसी के साथ अपने झूठे रिश्ते का सच
बाहर आने के डर से नॉयना को आंख दिखाएगा मिहिर और देगा उसे आखिरी वॉर्निंग. हालांकि
यहीं एक बार फिर कांता बुआ मचा देगी बवाल और कर देगी शादी बीच में छोड़कर जाने का
ऐलान. ऐसे में बाबजी के परिवार के लिए बड़ा बलिदान करेगी तुलसी और जीत लेगी एक बार
फिर सभी का दिल. जिसके चलते ही मौके का फायदा उठाएगी तुलसी और रखेगी बाबजी के आगे
बड़ी मांग. अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में क्या नए ट्विस्ट आने वाले
हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों नॉयना को आंख दिखाएगा मिहिर?
दरअसल तुलसी-मिहिर के झूठे रिश्ते को
एक्सपोज़ करेगी कांता बुआ और लाएगी बाबजी के आगे पूरा सच. लेकिन यहीं कांता बुआ की
बात ना मानना पड़ जाएगा बाबजी को भारी. क्योंकि अपनी बात को सच करने के लिए नॉयना
से सच उगलवाएगी कांता बुआ. हालांकि यहीं अपनी बात बदल देगी नॉयना और डाल देगी
तुलसी-मिहिर के सच पर पर्दा. लेकिन इसके बाद नॉयना को आंख दिखाएगा मिहिर और देगा
उसे आखिरी वॉर्निंग.
कांता बुआ करेगी कौन-सा नया बवाल?
वहीं एक बार फिर शादी में बड़ा बवाल खड़ा
करेगी कांता बुआ और मचा देगी हंगामा. जहां अपनी इज्ज़त ना होने पर बाबजी और उनके
परिवार की लंका लगा देगी कांता बुआ और करेगी शादी छोड़कर जाने का फैसला. ऐसे में
कांता बुआ के आगे हाथ जोड़कर खड़ा होगा बाबजी का पूरा परिवार और करेगा उसे मनाने
की कोशिश. लेकिन किसी की एक नहीं सुनेगी कांता और फेंक देगी बाबजी की दिए कपड़े.
तुलसी करेगी कौन-सा बड़ा बलिदान?
लेकिन यहीं तुलसी की होगी पारूल के साथ
एंट्री. जहां कांता बुआ को तुलसी के स्टाइल में हैंडल करेगी पारूल और जीत लेगी
अपनी बुआ सास का दिल. दरअसल कांता बुआ का गुस्सा ठंडा करने के लिए अपनी खुद की
साड़ी का बलिदान करेगी तुलसी और बचाएगी इस तरह बाबजी के घर की लाज. जहां साड़ी देख
खुशी से झूम उठेगी कांता बुआ और करेगी भूलचूक माफ करके आगे बढ़ने का फैसला.
बाबजी के आगे ये मांग रखेगी तुलसी?
ऐसे में तुलसी के इस बलिदान के बारे में जान बाबजी
की खुशी होगी सांतवे आसमान पर. जहां एक बार फिर तुलसी को मिलेगी उसके संस्कारों के
लिए शबाशी और साथ ही एक बड़ा तोहफा. ऐसे में इसी मौके का फायदा उठाएगी तुलसी और
रखेगी बाबजी के आगे बड़ी मांग. खबरों की मानें तो बाबजी को मिहिर संग अपने रिश्ते
का सच बताएगी तुलसी और मांगेगी माफी. ऐसे में क्या बाबजी कर पाएंगे तुलसी और मिहिर
को माफ?
रणविजय को बाहर करेंगे तुलसी-मिहिर?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि बहुत जल्दी ही
पूरे विरानी परिवार के आगे आएगा रणविजय का सच. जिसके चलते एक बार फिर देखने को
मिलेगा शांति निकेतन में बड़ा तमाशा. क्योंकि इस बार तुलसी का साथ देगा मिहिर और
करेगा रणविजय को अपने घर और परी की ज़िंदगी में धक्के मारकर बाहर.
ऐसे में रणविजय का सच जान कैसे रिएक्टर करेगा
मिहिर? दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या परी का दर्द जान डिप्रेशन में चला जाएगा मिहिर? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.