Story Content
मिहिर-नोएना को लेकर तुलसी को लगी किस बात की
भनक? क्यों परि की सास ने सुनाई तुलसी को खरी-खोटी? क्या तुलसी के ज़िंदगी में आएगा कोई नया तूफान? क्योंकि सास भी कभी बहू
थी के सीज़न 2 के आने वाले एपिसोड़ में आपको 5 बड़े ट्विस्ट देखने को मिलने वाले
हैं. जिसके चलते शो में आपको देखने को मिलेगा भरपूर एंटरटेनमेंट, इमोशनल ड्रामा और
कई बड़े बदलाव. जहां फिलहाल शो में कई खुलासे होते हुए नज़र आने वाले हैं. जिससे कि शो में आपको काफी ही हाई
वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिलेगा.
जन्माष्टमी पर होगा कौन सा बड़ा बवाल?
बता दें कि शो के आने वाले एपिसोड़्स में
फिलहाल जन्माष्टमी का ट्रैक दिखाया जाने वाला है. जहां पर तुलसी जब परिधि की सास
को पूरे परिवार समेत जन्माष्टमी मनाने के लिए इंवाइट करेगी, तो परिधि की सास तुलसी
से शांति निकेतन आने के लिए साफ-साफ इंकार कर देगी. ऐसे में तुलसी का दिल काफी ही
बुरी तरह टूट जाएगा, वहीं परिधि भी काफी ही निराश हो जाएगी, क्योंकि अपने अतीत के
कारण उसने अजय से शादी तो कर ली है, लेकिन अब उसके लिए सभी रिती-रिवाजों को निभाना
काफी ही मुश्किल हो रहा है.
क्यों परिधि-अजय के बीच हुई अनबन?
जिसके चलते परिधि शादी के बाद से ही अजय के
साथ काफी ही अजीब तरह से बर्ताव करती नज़र आ रही. ऐसे में अजय को इस बात की कोई
भनक नहीं होगी की परिधि ने उसके साथ शादी करने का फैसला सिर्फ और सिर्फ अपने एक्स
बॉयफ्रेंड को जैलस फील करवाले के लिए लिया था. लेकिन शो के आने वाले एपिसोड़ में आपको
देखने को मिलेगा कि अजय परिधि से उसके अतीत के बारे में बात करेगा तो उसके होश उड़
जाएंगे.
क्या परिधि के आगे आ जाएगा उसका अतीत?
लेकिन शो में असली ट्विस्ट तो तब आएगा जब परिधि
के ससुराल के बाहर उसका एक्स बॉयफ्रेंड नज़र आएगा. दरअसल, शो के आगे आने वाले
एपिसोड़ में परिधि के सामने एक बार फिर उसका अतीत आ जाएगा, लेकिन इस बार मामला काफी
ही गंभीर होने वाला है. क्योंकि परिधि के ससुराल के बहार उसके एक्स का आना शो में
कई नए तूफान लेकर आने वाला है. जिससे कि सिर्फ परिधि की ज़िंदगी पर ही नहीं बल्कि तुलसी
की ज़िंदगी पर भी बेटी के कारण मुश्किलों का पहाड़ टूटने वाला है.
तुलसी को लगी किस बात की भनक?
लेकिन इसी के साथ ही बता दें कि तुलसी की
ज़िंदगी में सिर्फ परिधि के कारण ही नहीं बल्कि नोएना के कारण भी परेशानियां आने
वाली है. जी हां, नोएना के मिहिर के तरफ बर्ताव को देखकर तुलसी को इस बात की भनक
लग जाएगी कि नोएना कॉलेज के समेय से ही मिहिर से बेइंतेहां प्यार करती है. ऐसे में
जब वो ये बात मिहिर को बताएगी तो मिहिर तुलसी की बात पर भरोसा करने से साफ-साफ मना
कर देगा. लेकिन तुलसी को इस बात का अंदाज़ा हो जाएगा कि नोएना मिहिर को काफी ही
ज्यादा चाहती है. फिलहाल तो तुलसी इस बात पर ज्यादा गौर करती नहीं दिखेगी, लेकिन
कहीं ना कहीं तुलसी को इस बात की काफी ही चिंता भी सता रही होगी. ऐसे में नोएना का
यूं आना शो में आगे क्या नया मोड़ लाएगा ये देखना होगा.
क्या अंगद-वृंदा के बीच होगी प्यार की शुरूआत?
लेकिन उससे पहले शो में होने वाली है एक और
नई लव स्टोरी की शुरूआत. हालांकि शुरूआत में आपको देखने को मिलेगी काफी ही तकरार
लेकिन फिर धीरे-धीरे अंगद और वृंदा एक-दूसरे के करीब आ जाएंगे. बता दें कि वृंदा
जॉब के लिए इंटरव्यू देने अंगद के ऑफिस जाएगी. जहां दोनों एक-दूसरे को देखकर चौंक
जाएंगे. लेकिन यहीं से होगी शो में दोनों के बीच प्यार की शुरूआत. जो कि शो में
काफी ही दिलचस्प ट्विस्ट एंड टर्नस लेकर आने वाली है.
अब ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्यादा
दिलचस्प होगा कि क्या करेगी तुलसी अपनी और अपनी बेटी परिधि की शादी-शुदा ज़िंदगी
को बचाने के लिए? क्या होगा आगे शो में नया ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के
लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.