Story Content
तुलसी-परी कैसे लगाएंगे रणविजय की लंका? क्यों तुलसी को शांति निकेतन लाएगा मिहिर? देव-सलोनी की शादी से पहले होगा कौन-सा बड़ा कांड? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि परी का सच बाहर आते ही मिहिर पर भड़केगी तुलसी और दिखाएगी उसे परी का दर्द. हालांकि यहीं नॉयना करेगी परी को बेइज्ज़त और सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी. ऐसे में रणविजय को सबक सिखाने की ठानेगी तुलसी और साथ ही करेगी उसकी हरकतों का पर्दाफाश. अगर आप जानना चाहतें हैं कि रणविजय को सबक सिखाने के लिए क्या करेंगी तुलसी और परी? तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्यों मिहिर पर भड़क जाएगी तुलसी?
दरअसल परी के शरीर पर चोट के निशान देख बौखला
जाएगी तुलसी और पहुंच जाएगी सीधे मिहिर के पास. जहां मिहिर परी और रणविजय के
रिश्ते की सच्चाई दिखाएगी तुलसी और करने लगेगी उससे सवाल पर सवाल. बता दें कि ऋतिक
के बाद परी को दर्द में देख तुलसी का फूटेगा मिहिर पर गुस्सा और करने लगेगी 6 साल
पहले अपने बच्चों को छोड़कर जाने के फैसले पर अफसोस.
क्यों नॉयना करेगी परी को बेइज्ज़त?
वहीं इसी बीच तुलसी को मिहिर पर भड़कते देख गुस्से
में तिलमिलाएगी नॉयना और लगा देगी परी पर एक बार फिर से नाटक करने का बड़ा इल्ज़ाम.
जहां परी के पिछले कांड को याद करेगी नॉयना और सुनाएगी उसे खूब खरी-खोटी. ऐसे में नॉयना
को परी पर चढ़ते देख चुप नहीं बैठेगी तुलसी और दिखाएगी उसे अपनी आंख. जिसके बाद
तुलसी के आगे गिड़गिड़ाएगी परी औऱ मांगेगी उससे अपने किए की माफी.
रणविजय को कैसे बर्बाद करेगी परी?
परी को घरेलु हिंसा का शिकार होते देख काफी
ही इमोशनल हो जाएगी तुलसी और खाएगी रणविजय को सबक सिखाने की कसम. जहां रणविजय से
भिड़ने के लिए परी को तैयार करेगी तुलसी औऱ बना देगी उसे विरानी परिवार के बिज़नेस
की नई क्वीन. जिसके बाद रणविजय के फ्रोड़ को एक्सपोज़ करेगी परी और लगा देगी उसकी
लंका.
तुलसी को शांति निकेतन लाएगा मिहिर?
खबरों का मानें तो बहुत जल्दी ही मुंबई में
होगी बाबजी की एंट्री. ऐसे में बाबजी के आगे सच आने के डर से तुलसी को वापस शांति
निकेतन लेकर आएगा मिहिर और कर देगा नॉयना का दिमाग खराब. ऐसे में बहुत जल्दी ही एक
बार फिर शांति निकेतन वापस लौटेगी तुलसी और निभाएगी अपना फर्ज़. लेकिन यहीं तुलसी
को देख पगला जाएगी नॉयना और करेगी देव-सलोनी की शादी में बड़ा कांड. जो कि लेकर
आएगा तुलसी-मिहिर की ज़िंदगी में एक नया तूफान.
क्या कॉम्पिटीशन जीत लेगी तुलसी?
इसी के साथ ही आपको बता दें कि इस सबसे पहले तुलसी
औऱ नॉयना के बीच होगा कर्मयुद्ध. जहां लड़कियों की मदद से नॉयना यानी की विरानी
कंपनी को धूल चटाएगी तुलसी और लगाएगी उसकी अक्ल ठिकाने. ऐसे में तुलसी से हार के
बाद गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी नॉयना और बनाएगी तुलसी के खिलाफ एक मास्टरप्लान.
लेकिन क्या नॉयना मार लेगी अपने ही पैरों पर कुलहाड़ी? दोस्तों आपको क्या लगता है शांति निकेतन में तुलसी को
देख कैसे रिएक्ट करेगी नॉयना? क्या तुलसी को मिहिर की ज़िंदगी से निकाल पाएगी नॉयना? अपनी राय हमें कमेंट
करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.