Story Content
क्यों मिहिर संग सूरत जाएगी तुलसी? मिहिर को किस शर्त पर
माफ करेगी तुलसी? गायत्री काकी ने क्यों उड़ाए नॉयना के होश? क्यों तुलसी के आते ही चौपट होंगे नॉयना का प्लान? स्टारप्लस के सीरियल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस
ड्रामा. क्योंकि शांति निकेतन को बचाने के लिए गायत्री काकी लेकर आएगी तुलसी को
वापस और फोड़ेगी नॉयना के सर पर बड़ा बॉम्ब. वहीं शांति निकेतन को बचाने के लिए
मिहिर संग सूरत जाएगी तुलसी और करेगी एक बार फिर ज़माने के आगे मिहिर की पत्नी
होने का नाटक. इसी मौके का फायदा उठाएगा मिहिर और मांगेगा तुलसी से
अपने किए की माफी. लेकिन यहीं तुलसी खेलेगी बड़ा दांव और रखेगी मिहिर को माफ करने
के लिए उसके आगे एक बड़ी शर्त. लेकिन आखिर तुलसी रखने वाली है मिहिर के आगे कौन-सी
बड़ी शर्त? क्या ये शर्त बनेगी नॉयना के लिए काल? क्या तुलसी की शर्त पूरी कर पाएगा मिहिर? अगर आप जानना चाहतें हैं
कि मिहिर को माफ करने के लिए मिहिर के आगे कौन-सी नई चुनौती रखेगी तुलसी? तो बने रहें हमारे साथ इस
वीडियो के एंड तक..
मिहिर संग सूरत जाएगी तुलसी?
दरअसल शो में होने वाली है बहुत जल्दी ही
बापजी की एंट्री. जिसका कर्ज़दार होगा मिहिर. ऐसे में बापजी के कॉल को देख उड़
जाएंगे मिहिर के होश और मांगेगा शांति निकेतन को बचाने के लिए कुछ और दिन की
मौहलत. हालांकि यहीं पुराने रिश्ते के कारण मिहिर को मिलेगा बापजी के बेटे की शादी
का न्योता. जहां शांति निकेतन का होने वाला हकदार रखेगा मिहिर के आगे तुलसी संग आने
की डिमांड. जिसे सुन चौंक जाएगी नॉयना.
गायत्री फोड़ेगी कौन-सा बड़ा बॉम्ब?
लेकिन एक बार फिर अपनी ओवरस्मार्टनेस दिखाएगी
नॉयना और करेगी मिहिर संग सूरत जाने का फैसला. जिसे सुन भड़क जाएगी गायत्री काकी
और सुनाएगी उसे बापजी के उसूल. वहीं शांति निकेतन के खातिर तुलसी के पास जा पहुंचेगी
गायत्री काकी और जोड़ेगी उसके आगे मिहिर संग सूरत जाने के लिए अपने हाथ. जिसके
चलते अपनी बा और परिवार की यादों को बचाए रखने के लिए शांति निकेतन बचाने पहुंचेगी
तुलसी और करेगी मिहिर की पत्नी होने का ढोंग.
तुलसी रखेगी कौन-सी बड़ी शर्त?
खबरों की मानें तो तुलसी को एक बार फिर से
अपने हमसफर के रूप में देख खुशी से फूले नहीं समाएगा मिहिर और पहुंच जाएगा सांतवे
आसमान पर. ऐसे में इसी मौके का फायदा उठाएगा मिहिर और मांगेगा तुलसी से एक बार फिर
माफी. लेकिन यहीं तुलसी रखेगी मिहिर को माफ करने के बदले नॉयना को शांति निकेतन से
बाहर करने की शर्त. क्या मिहिर कर पाएगा तुलसी की ये शर्त पूरी?
नॉयना के होंगे सभी प्लान चौपट?
बता दें कि एक बार फिर से शांति निकेतन और मिहिर
की ज़िंदगी में तुलसी को वापस देखकर नॉयना को लगेगा चारसौ चालीस बोल्ट का झटका और
बनाने लगेगी उसके खिलाए नए-नए प्लान. लेकिन इस बार पूरी तरह चौपट होने वाले हैं
नॉयना के सभी प्लान.
तुलसी करेगी नॉयना को घर से बाहर?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो अपने परिवार और
घर को बचाने के लिए तुलसी के ईशारों पर नाचेगा मिहिर और कर देगा उसके साथ मिलकर
नॉयना को शांति निकेतन से धक्के मारकर बाहर. ऐसे में क्या करेगी नॉयना जब
मिहिर-तुलसी करेंगे उसे अपने घर से बाहर?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या सच में हो
जाएगी शांति निकेतन से नॉयना की विदाई? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.