Story Content
क्या तुलसी-मिहिर की होगी फिर से शादी? क्यों अंगद के घर पहुंचेगा मिहिर? तुलसी कैसे तोड़ेगी परी और रणविजय का रिश्ता? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी में आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई इंटेंस ड्रामा. क्योंकि बाबजी के कहने पर तुलसी और मिहिर को करनी पड़ेगी फिर से शादी. जिसे देख चौंक जाएगी नॉयना और अड़ाएगी एक बार फिर अपनी टांग. वहीं दुसरी ओर शांति निकेतन पर अपना हक जमाएगा रणविजय और कर देगा मिहिर और उसके परिवार को घर से बेघर. जिसके चलते अंगद बनेगा मिहिर का सहारा और देगा उसे अपने घर में जगह. जिसे देख अपनी गलतियां याद करेगा मिहिर और बहाएगा जमकर आंसू. वहीं तुलसी खाएगी रणविजय को सबक सिखाने की कसम और करेगी उसे हमेशा के लिए परी की ज़िंदगी से बेधखल. अगर आप जानना चाहते हैं कि आगे सीरियल में और क्या नए ट्विस्ट आने वाले हैं तो बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक..
क्यों तुलसी के आगे झुकेगी नॉयना?
दरअसल शो में होने वाला है बाबजी और नॉयना का
आमना-सामना. जहां तुलसी का आदर ना करने पर नॉयना को मिलेगी बाबजी की धुतकार और साथ
ही सुनने को मिलेगी खूब खरी-खोटी. ऐसे में तुलसी के आगे झुकने में हिचकिचाएगी
नॉयना तो वहीं तुलसी के पौधे को तोड़ने पर बाबजी का फूटेगा नॉयना पर गुस्सा. जिसके
चलते खुशी-खुशी मांग लेगी नॉयना तुलसी से नहीं बल्कि तुलसी के पौधे से माफी.
बाबजी के आगे क्या डिमांड रखेगी नॉयना?
बता दें कि यहीं बाबजी का देखने को मिलेगा
तुलसी के लिए ढेर सारा, प्यार, आदर और सम्मान. जिसका फायदा उठाएगी नॉयना और
मांगेगी बाबजी से तुलसी का वास्ता देकर शांति निकेतन के लिए कुछ और दिन की मौहलत.
जिसे सुन तुलसी का चढ़ेगा पारा और कर देगी नॉयना की बोल्ती बंद.
क्या तुलसी-मिहिर की होगी फिर शादी?
वहीं शादी के फंक्शन के बीच तुलसी-मिहिर को
मिलेगा बाबजी की तरफ से एक बड़ा तोहफा. जिसे देख चौंक जाएगी नॉयना. दरअसल बाबजी के
कहने पर तुलसी और मिहिर को करनी पड़ेगी फिर से एक-दूसरे से शादी और निभानी पड़ेंगी
सभी रस्में. ऐसे में बाबजी की इस मांग पर गुस्से में तिलमिला जाएगी नॉयना और
उठाएगी ऐसा करने पर सवाल. ऐसे में क्या सच में होगी बाबजी के कारण तुलसी और मिहिर
की शादी? ये शादी तोड़ने
के लिए क्या करेगी नॉयना? ये देखना काफी ही दिलचस्प होगा.
तुलसी तोड़ेगी परी-रणविजय की शादी?
वहीं इसी बीच तुलसी के आगे आएगी रणविजय की
सच्चाई. जहां परी के दर्द को देख काफी ही इमोशनल हो जाएगी तुलसी और खाएगी अपने
परिवार और परी को चोट पहुंचाने के लिए रणविजय को सबक सिखाने की कसम. जहां सबसे पहले
परी और रणविजय की शादी को खत्म करेगी तुलसी और करेगी अपनी बेटी को हर दर्द से
आज़ाद.
क्यों अंगद के घर शिफ्ट होगा मिहिर?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो इस बीच शांति
निकेतन पर अपना डेरा डालेगा रणविजय और कर देगा मिहिर और पूरे विरानी परिवार को घर
से बेघर. ऐसे में अपने ही घर से निकाले जाने के बाद खूब आंसू बहाएगा मिहिर. लेकिन
यहीं अंगद बनेगा मिहिर का सहारा और देगा उसे अपने घर में जगह. ऐसे में क्या मिहिर
कर देगा अंगद को माफ?
दोस्तों आपको क्या लगता है क्या मिहिर
मांगेगा अंगद-वृंदा से माफी? अपनी राय हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.