Story Content
क्या अंगद की वजह से कट जाएगी तुलसी की नाक? क्यों सुहास करेगा अंगद को ब्लैकमेल? क्या नॉयना करेगी मिहिर
को प्रपोज़? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में
आपको देखने को मिलने वाला है काफी ही हाई वोल्टेज ड्रामा. जहां अंगद के कारण टूट
जाएगी वृंदा की सगाई. तो वहीं तुलसी करेगी अंगद से सवाल-जवाब. जिसके बाद वृंदा के
रिश्ते को बचाने के लिए अंगद पहुंच जाएगा उसके घर. जहां मचेगा खूब बवाल. लेकिन इस
बीच वृंदा
को सुहास के करीब जाते देख जलेगा अंगद का दिल और करेगा घर वापस लौटने का फैसला.
वहीं सुहास उठाएगा मौके का फायदा और करेगा वृंदा के परिवार के आगे दहेज की मांग और
साथ ही वृंदा के लिए करेगा वृंदा को ब्लैकमेल. लेकिन क्या अंगद हो जाएदा वृंदा के लिए सुहास से ब्लैकमल? क्या नॉयना रख देगी मिहिर के आगे अपनी दिल की बात? क्या अंगद-वृंदा की होगी
शादी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड
तक..
क्या वृंदा की मदद करके फंसेगा अंगद?
दरअसल वृंदा की आई को फूटफूटकर रोते देख
तुलसी करेगी अंगद से वृंदा को लेकर सवाल. जिसके चलते वृंदा कि इज़्ज़त के लिए अंगद
करेगा वृंदा के घर जाकर सब कुछ सच बताने का फैसला और यहीं होगा काफी ही बड़ा
तमाशा. जी हां, क्योंकि अंगद को देख बौखला जाएगा सुहास और कर देगा वृंदा से शादी
करने के लिए साफ इंकार. ऐसे में वृंदा के घर की इज़्ज़त के लिए सुहास के आगे
गिड़गिड़ाएगा अंगद और मांगेगा सभी से माफी.
अंगद के आगे आएगा मित्ताली का सच?
वहीं दुसरी तरफ अंगद को लग जाएगी मित्ताली के
कारनामों की खबर. जिसके बारे में जान अंगद का चढ़ेगा पारा और खाएगा उसी वक्त वृंदा
का रिश्ता तोड़ने के लिए मित्ताली को सबक सिखाने कि कसम. जिसके चलते बहुत जल्दी ही
देखने को मिलेगा अंगद का मित्ताली पर गुस्सा.
क्या सुहास करेगा अंगद को ब्लैकमेल?
वहीं दुसरी तरफ सुहास मचाएगा बवाल और कर देगा
वृंदा से शादी के लिए मना. ऐसे में वृंदा की आई को गिड़गिड़ाते देख सुहास करेगा शादी
करने के लिए दहेज की मांग. जिसे सुन तिलमिला उठेगा अंगद और सिखाएगा सुहास को सबक.
ऐसे में वृंदा देगी सुहास का साथ. जिसे देख जलबूझकर राख हो जाएगा अंगद. लेकिन
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जल्दी ही सुहास करेगा अंगद को ब्लैकमेल और रखेगा उसके
आगे पैसों की मांग.
क्या वृंदा-अंगद को होगा प्यार का एहसास?
वहीं फिर अंगद को वृंदा की चिंता करते देख
उसकी दोस्त करेगी उससे शादी करने से मना. जहां वृंदा को भी हो जाएगा अंगद के लिए
प्यार का एहसास. तो वहीं सुहास को वृंदा के करीब जाते देख पगला जाएगा अंगद और इस
तरह से कहीं ना कहीं दोनों को होगा एक-दूसरे के लिए प्यार का एहसास. लेकिन क्या ये प्यार की
लौ जल पाएगी या लगेगी किसी की बुरी नज़र. ये तो वक्त बताएगा.
क्या नॉयना करेगी मिहिर को प्रपोज़?
वहीं मित्ताली की सगाई के लिए नॉयना होगी काफी
ही पैनिक और करेगी मिहिर के आगे अपनी ममता को उजागर. जिसे देख इंम्प्रेस हो जाएगा
मिहिर और करेगा उसकी चिंता की तारीफ. ऐसे में नॉयना करेगी मिहिर को प्रपोज़ करने
का फैसला. जो कि लेकर आएगा शो में अपने साथ कई नए और बड़े तूफान.
लेकिन क्या नॉयना का ये फैसला पड़ जाएगा उसी
पर भारी? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या नॉयना रख पाएगी मिहिर के आगे अपने दिल की
बात? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.