Story Content
मिहिर के आगे तुलसी ने किया कौन-सा बड़ा खुलासा? क्या अपने एक्स के साथ ससुराल से भाग जाएगी परिधि? क्या विक्रम को हो जाएगा नॉयना से प्यार? क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाले हैं कई नए ट्विस्ट एंड टर्नस. जी हां, क्योंकि तुलसी करेगी एक बड़ा खुलासा. तो वहीं विक्रम को होने लगेगा नॉयना से प्यार. इसी बीच परिधि करेगी एक ऐसा कारनामा जिसके बाद तुलसी को बहाने पड़ेंगे खून के आंसू? लेकिन आखिर परिधि अब क्या नया तमाशा करने वाली है? क्या परिधि के कारण विरानी परिवार को झेलनी पड़ेगी बेइज़्ज़ती? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
तुलसी ने किया कौन सा बड़ा खुलासा?
फिलहाल शो में परिधि के कारण काफी ही टेंशन
का माहौल देखने को मिल रहा है. जहां आए दिन परिधि तुलसी और नंदिनी के खिलाफ एक नई
चाल चलती नज़र आती है. ऐसे में परिधि की लगाई आग के कारण मिहिर का गुस्सा नंदिनी
पर फूट जाता है. जिसके बाद तुलसी देगी मिहिर को करारा जवाब और दोनों के बीच देखने
को मिलेगी तीखी-बहस. जहां अनुपमा बहू-और-बेटी में फर्क करने पर लगा देगी मिहिर की
क्लास और साथ ही करेगी करण के असली बेटे ना होने का बड़ा खुलासा.
क्यों परी-ऋतिक के बीच हुई बहस?
वहीं दुसरी तरफ मिहिर को भड़काकर परिधि मना
रही होगी नंदिनी के वापस लौटने की खुशियां. लेकिन इसी बीच होगी ऋतिक की एंट्री.
जिसे देख परिधि का चढ़ जाएगा पारा और सुना देगी अपने ही छोटे भाई को खूब खरी-खोटी.
लेकिन ऋतिक भी देगा परिधि को रियलिटी चैक. जिसे सुन गुस्से में आग-बबूला हो जाएगी
परिधि.
क्या विक्रम को हो जाएगा नॉयना से प्यार?
वहीं एक बार फिर मिहिर करेगा नॉयना को विक्रम
के करीब लाने की कोशिश. जहां मिहिर करेगा विक्रम के आगे नॉयना की जमकर तारीफ. ऐसे
में मिहिर के मुंह से अपने तारीफ सुनकर नॉयना की खुशियां का नहीं होगा ठीकाना.
जहां एक तरफ नॉयना के मन में पनपने लग जाएगा मिहिर के लिए प्यार तो वहीं विक्रम के
दिल में भी बज जाएगी नॉयना के लिए प्यार की घंटी. जो की शो में लेकर आएगा एक साथ
कई नए ट्विस्ट.
क्या अपने एक्स के साथ भाग जाएगी परिधि?
वहीं परिधि करेगी एक और बड़ा कारनामा. जिसके
बाद तुलसी की ज़िंदगी में आएगा एक नया तूफान. जी हां, क्योंकि परिधि करेगी अपनी
शादीशुदा ज़िंदगी को तोड़कर रणविजय के साथ भागने का फैसला. जहां वो अपने ससुराल से
हो जाएगी एक्स के साथ रफूचक्कर. जिसके बाद परी की सास लगाएगी तुलसी और पुरे विरानी
परिवार की जमकर क्लास.
क्यों खून का आंसू बहाएगी तुलसी?
बता दें की परि के घर से भागते ही शांति
निकेतन में मच जाएगा एक बड़ा बवाल. जहां एक बार फिर तुलसी की परवरिश पर उठने
लगेंगे कई सवाल. जहां परिधि की ओंछी हरकत के बाद पूरे विरानी परिवार की कट जाएगी
नाक. ऐसे में तुलसी को एक बार फिर सुननी पड़ेगी परिधि के कारण सभी की खरी-खोटी. जिसके
चलते ना चाहते हुए भी तुलसी बहाएगी खून के आंसू. वहीं मिहिर को भी लग जाएगा परिधि की वजह
से बड़ा सदमा.
ऐसे में ये देखना तो काफी ही ज्य़ादा दिलचस्प होगा की अब क्या करेगी
तुलसी? क्या कर पाएगी
परिधि की गलतियों को माफ या फिर इस बार परिधि को झेलनी पड़ेगी मिहिर-तुलसी की नफरत? दोस्तों आपको क्या लगता है
इस बारे में ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.