Story Content
क्या विदेश में मिहिर पर डोरे डालेगी नॉयना? क्या बिल गेट्स और विल स्मिथ से बात करेगी तुलसी? क्या तुलसी की होगी अमेरिका में धमाकेदार एंट्री? शोभी ने क्यों सुनाई परिधि को खरी-खोटी? स्टारप्लस के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी के आने वाले एपिसोड़ में आपको देखने को मिलने वाला है एक ज़बरदस्त मोड़. जहां तुलसी करेगी बिल गेट्स और हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ से वीडियो कॉल पर बातचीत, तो वहीं दुसरी ओर नॉयना करेगी मिहिर के करीब जाने कि कोशिश. जिसके चलते नॉयना डालेगी मिहिर पर डोरे, तो वहीं परिधि करवाएगी तुलसी को मिहिर से अलग होने का एहसास. लेकिन क्या यूएस ट्रीप सच में कर देगी मिहिर को तुलसी से अलग? क्या अमेरिका में एंट्री भी ले पाएगी तुलसी? बिल गेट्स से बात होते ही क्या करेगी तुलसी? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए बने रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
परी-नॉयना ने चली कौन-सी बड़ी चाल?
दरअसल तुलसी को मिहिर से दूर और यूएस ना ले
जाने के लिए परिधि और नॉयना चलेंगी एक नई चाल और कर देंगी तुलसी के यूएस जाने के
प्लान को पूरी तरह चौपट. बता दें कि परिधि करेगी तुलसी का पासपोर्ट गायब. जिसके
बाद नॉयना करेगी परिधि को थेंकयू और उठाएगी मिहिर के साथ अकेले सफर करने का मज़ा.
वहीं परिधि मनाएगी तुलसी के यूएस ना जाने पर खुशियां. जो कि लेकर आएगा शो में एक
नया ट्विस्ट.
क्या शोभा सिखाएगी परिधि को सबक?
क्योंकि तुलसी का पासपोर्ट ना मिलने पर शोभा
को होगा एक बार फिर से परिधि पर शक. जिसके चलते शोभा करेगी सीधे परी के कमरे में
एंटर और करेगी उससे तुलसी के पासपोर्ट को लेकर कई सवाल-जवाब. ऐसे में शोभा को उसपर
चार्ज करते हुए देख उड़ जाएंगे परिधि के होश. जिसके चलते शोभा करेगी परिधि के कमरे की
तलाशी. लेकिन इस बीच बड़ी ही चालाकी से खुद का सच बहार आने से संभाल लेगी परिधि और
कर देगी एक बार फिर से शोभा से नज़र बचाकर तुलसी का
पासपोर्ट गायब.
क्या बिल गेट्स से बातचीत करेगी तुलसी?
इसी के साथ ही तुलसी करेगी वीडियो
कॉल पर बिल गेट्स से बातचीत और हो जाएगी रातोंरात फेमस. ऐसे में खबरें हैं कि जल्दी
ही तुलसी भी करेगी यूएस में एंट्री और फेर देगी परिधि और नॉयना के प्लान पर पूरी
तरह पानी. जिसे देख उड़ जाएंगे नॉयना के होश और एक बार फिर तुलसी के कारण मिहिर से
दूर जाने पर बौखला जाएगी नॉयना.
क्या विल स्मित से भी बात करेगी तुलसी?
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बिल गेट्स जैसी
बड़ी हस्ती से बात करने के बाद तुलसी करेगी हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ से भी
वीडियो कॉल पर बातचीत. जिसका वीडियो मचा देगा सोशल मीडिया पर एक बड़ा कोहराम और इस
तरह एक बार फिर नॉयना को पछाड़ देगी तुलसी और तब होगी नॉयना की एक नई जंग की शुरूआत.
क्या मिहिर पर डोरे डालेगी नॉयना?
लेकिन इस सब से पहले नॉयना करेगी यूएस में
मिहिर के साथ टाइम स्पैंड और साथ ही करेगी उसके करीब जाकर उसे पाने कि कोशिश. जहां
एक तरफ नॉयना डालेगी मिहिर पर डोरे तो वहीं तुलसी को भड़काएगी परिधि. जिसके चलते
बहुत जल्दी ही तुलसी का बनेगा नया पासपोर्ट और करेगी यूएस में एंट्री. जहां नॉयना
कर रही होगी अपनी सभी हदें पार और कर रही होगी अपमी मनमानी.
लेकिन क्या तुलसी की यूएस में एंट्री लेकर
आएगी कोई नया तूफान? क्या गुस्से में आकर नॉयना कर देगी कोई बड़ी बेवकूफी या फिर शांत रहकर ही
खेलेगी परिधि के साथ मिलकर अपना खेल? दोस्तों आपको क्या लगता है क्या तुलसी के खिलाफ जीत पाएगी परिधि और नॉयना
की जोड़ी? ये हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.