Story Content
रजनी की वापसी से क्यों धहल उठी मोटी बा? क्या ख्याति के
आगे आ जाएगा पराग का अतीत? क्या अनुपमा को बर्बाद करने के लिए मोटी-बा और रजनी होंगे एक? शो में शुरू होगी किसकी
लव स्टोरी? अनुपमा में आपको
देखने को मिलने वाला है काफी ही इंटेंस ड्रामा. जो की लेकर आएगा शो में प्यार,
दुश्मनी और बदले का नया तड़का. जी हां, क्योंकि रजनी की एंट्री लेकर आई है अपने
साथ कई नए राज़. जहां एक तरफ रजनी के बेटे वरून पर अपना दिल हार बैठेगी भारती तो
वहीं दुसरी ओर रजनी का नाम सुन धहल उठेगी मोटी बा और करने लगेगी आने वाली शामत की
चिंता. लेकिन जल्दी ही मोटी बा मिलाएगी रजनी के साथ हाथ और मिलकर करेगी अनुपमा को
बर्बाद. हालांकि वसुंधरा ही बनी थी रजनी और पराग के प्यार में कांटा. लेकिन क्या
रजनी की अनुपमा के लिए नफरत कर देगी वसुंधरा को माफ? क्या दोनों मिलकर बनेंगी अनुपमा और राही के लिए तबाही
की वजह? वहीं क्या ख्याति
के आगे आ जाएगा पराग के पहले और पुराने अफेयर का सच? अगर आप जानना चाहते हैं सीरियल की आगे की कहानी तो बनें
रहें हमारे साथ इस वीडियो के एंड तक...
क्या भारती को हो जाएगा वरून से प्यार?
दरअसल कहानी में हो चूकी है रजनी के बेटे
वरून की एंट्री, जिसे देखते ही अपना दिल हार बैठेगी भारती. ऐसे में बहुत जल्दी ही शो
में पकेगी नई प्रेम कहानी. जिसमें अहम रोल निभाएगी अनुपमा और लेकर जाएगी रजनी के
पास भारती और वरून की शादी का प्रपोज़ल. लेकिन क्या रजनी करेगी अनुपमा का ये
प्रपोज़ एकसेप्ट या फिर कर देगी भारती को अपने घर की बहू बनाने से साफ इंकार? क्या कहानी में आया ये
ट्विस्ट दिखाएगा अनुपमा को रजनी की सच्चाई? ये तो वक्त ही बताएगा.
रजनी की वापसी से क्यों धहली मोटी बा?
वहीं दुसरी ओर पराग और वसुंधरा के आगे आने
वाला है उनका गुज़रा हुआ अतीत. जहां रजनी देसाई का नाम सुनते ही मोटी बा को लगेगा
एक बड़ा झटका और करने लगेगी आने वाले तूफान का चिंता. जी हां, क्योंकि वसुंधरा ही
बनी थी रजनी और पराग के प्यार में एक बड़ी अड़चन. जिसके दबाव में आकर ही पराग ने
कर दिया था रजनी से अपना प्यार त्याग और कर ली थी ख्याति से शादी. लेकिन क्या रजनी लेगी अब
मोटी बा से अपना बदला?
ख्योति के आगे आएगा पराग-रजनी का सच?
वहीं अपने पुराने प्यार से मिलने के बाद वापस
घर लौटेगा पराग और होगा उसका इमोशनल ब्रेकडाउन. जहां पराग को परेशान देख ख्याति
करेगी उससे सवाल-पर-सावल. जिससे तंग आकर पराग लेगा ख्याति के आगे गलती से रजनी देसाई
का नाम, जिसे सुन ख्याति के मन में आएंगे कई नए सवाल. लेकिन फिर बड़ी ही चालाकी से
पराग बदल देगा अपनी बात और बना देगा ख्याति को बेवकूफ. लेकिन क्या होगा तब जब
ख्याति के आगे आएग पराग का अतीत? ये देखना दिलचस्प होगा.
अनुपमा के लिए मोटी बा- रजनी होंगे एक?
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बहुत जल्दी ही
अनुपमा के दो बड़े दुश्मन यानी की रजनी और वसुंधरा होने वाले हैं एक और करने वाले
हैं अनुपमा और राही की ज़िंदगी बर्बाद. ऐसे में ये दोनों बनने वाली हैं अनुपमा की
ज़िंदगी में एक बड़ी मुसीबत. जो की बना देंगे उसकी ज़िंदगी को नर्क.
अनुपमा के साथ होगा कौन-सा बड़ा हादसा?
इसी के साथ ही आपको बता दें की कृतिका का
प्लान होने वाला है सफल. जहां राही के चक्कर में अनुपमा की जान पर बन जाएगा बड़ा खतरा
और हो जाएगी एक बड़े हादसे का शिकार. लेकिन क्या अनुपमा का फैशन शो हो जाएगा पूरी
तरह खराब? हालांकि असली
ट्विस्ट तो तब आएगा जब अनुपमा के लिए दो जानी-दुश्मन मिलाएंगे हाथ. दोस्तों आपको
क्या लगता है क्या होगा तब जब अनुपमा के आगे आएंगे ये 2 दुश्मन? अपनी राय हमें कमेंट करके
ज़रूर बताएं.
इस सीरियल से जुड़ी लेटेस्ट खबरों को जानने
के लिए फॉलो और सब्सक्राइब करें इंस्टाफिड को.




Comments
Add a Comment:
No comments available.