Story Content
किसकी फ़ोनकॉल से चौंक गई अनु? पराग
की किस हरक़त पर अनुपमा दिखाएगी चंडी अवतार? अनुपमा की कौन-सी शर्त सुनकर प्रेम
को लगेगा तगड़ा झटका? कौन करेगा अंश का इस्तेमाल?
अनुपमा ने ख्याति और प्रार्थना को किया याद, लेकिन अनु की रसोई और ऑर्डर्स की चिंता होने पर राही ने दिया
उसे भरोसा. दूसरी तरफ़ कोठारी मैंशन में प्रेम ने दी पराग से की बहस और उसे अनु और
राही से दूर रहने की चेतावनी, ख्याति से की बदतमीज़ी, और प्रार्थना को दी सलाह.
अनिल, नीता, मोटी बा, और ख्याति के कहने पर भी पराग ने प्रेम की ज़िद को नहीं
माना. प्रेम की राही को गायत्री कोठारी का सच बताने की कोशिश नाक़ाम रही, वहीं
दूसरी तरफ़ अंश के कोठारीज़ के साथ गेमिंग डील कैंसिल हो जाने के डर को परी ने
किया दूर. मोटी बा और गौतम के भड़काने पर पराग ने अनु को कॉल करके मिलने बुलाया.
ऐसे में पहले से चौंकी अनुपमा को लगेगा धक्का जब पराग ख़ुद उसे प्रेम और अपने
रिश्ते की सच्चाई बताकर उसे प्रेम से दूर रहने को कहेगा. इतने बड़े धोखे के बाद
क्या होगा अनुपमा का फ़ैसला?
किसके जाल में फ़ंसेगा ‘अंश’?
अंश को कोठारीज़ के साथ गेमिंग डील कैंसिल होने का डर
सता रहा है, लेकिन दरअसल होगा कुछ और ही. अंश और गौतम कोठारी की डील फ़ाइनल हो
जाएगी, लेकिन जल्द ही उसके सामने अंश और अनुपमा के रिश्ते का सच भी सामने आ जाएगा.
ऐसे में वह अंश का इस्तेमाल करके कृष्ण-कुंज में पंहुचाएगा मां-बेटी को चोट. ऐसे
में क्या अंश देगा अनु का साथ या चुनेगा पैसा?
‘पराग’ को सबक सिखाएगी ‘अनुपमा’!
पराग से मिलकर प्रेम का सच जानने के बाद अनु का पारा
सातवें आसमान पर चढ़ेगा तब जब पराग एक बार फ़िर नोटों की गड्डी से ख़रीदना चाहेगा
उसकी ममता. दरअसल पराग अनुपमा को इतने समय तक प्रेम की देखभाल के पैसे देकर जाने
वाला ही होगा, कि तभी वह उसे रोककर वह गड्डी उसके मुंहपर मारेगी और उसे प्रेम और
राही की ज़िंदगी से दूर रहने के लिए कहेगी. लेकिन प्रेम के लिए आएगी कौन-सी मुसीबत?
‘अनुपमा’ की शर्त मानेगा ‘प्रेम’?
प्रेम और अनु का होगा सामना और वह ख़ुद पूरी शाह फ़ैमिली को यह सच बताएगी
जिसके बाद प्रेम गायत्री कोठारी का सच बताएगा. ऐसे में ग़ुस्से से तमतमाई अनु
प्रेम को माफ़ करने की रखेगी एक शर्त, वह सिर्फ़ एक ख़ानदान से रिश्ता रख सकता है,
शाह्ज़ या कोठारीज़. यह सुनकर प्रेम के पैरों तले ज़मीन खिसकने वाली है, लेकिन
क्या उसका फ़ैसला बदल देगा सबकुछ?
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड्स में राही-प्रेम की जुदाई,
अनुपमा का मज़बूत अवतार, और कोठारीज़ का फ़ैमिली ड्रामा, सबकुछ देखने को मिलेगा.
हमारे पास हैं कुछ इनसाइड डिटेल्स जिन्हें शेयर करने के लिए हम काफ़ी एक्साइटेड
हैं. बस आप इंस्टाफ़ीड पर आएं और पाएं लेटेस्ट
गपशप.




Comments
Add a Comment:
No comments available.