Story Content
एक्टर विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाती हुई दिखाई दे रही है। ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज की जिंदगी पर बनी है। इस फिल्म को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज का रोल निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उनकी एक्टिंग काफी ज्यादा पसंद आ रही है। फिल्म छावा इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर कमाल की कमाई करने में जुटी हुई है। आइए जानते हैं कि फिल्म छावा ने रविवार के दिन की है कितने करोड़ की कमाई।
फिल्म छावा ने तीसरे दिन शतक जड़ने का काम किया है। इस फिल्म ने तीन दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर डाली है। सैकनिल्क डॉट कॉम की माने तो फिल्म की कमाई के शुरुआती आकंड़े सामने आ गए हैं, जोकि लोगों को काफी हैरान कर रहे है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक छावा ने तीसरे दिन रविवार को 48. 5 करोड़ की शानदार कमाई की है। पहले दिन फिल्म ने शुक्रवार के दिन 33.10 करोड़ रुपये कमाए थे। दूसरे दिन फिल्म ने 36.5 करोड़ का कलेक्शन करने में सफलता हासिल की थी। इस फिल्म ने अभी तक 116.5 करोड़ कमा लिए हैं।
फिल्म में मौजूद हैं कई सारे एक्सन सीन्स
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म छावा एक्शन से भरपूर फिल्म है। इस फिल्म की शुरुआत में ही मेकर्स एक्शन सीन्स डालकर दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को फाफी ज्यादा बढ़ाते दिखाई दिए हैं। फिल्म कई बार एक्शन सीन्स के साथ आपको हैरान कर सकती है। वहीं, इमोशनल सीन्स आपको भावुक कर देंगे।




Comments
Add a Comment:
No comments available.