Hindi English
Login
Image
Image

Welcome to Instafeed

Latest News, Updates, and Trending Stories

बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आएंगे विक्की कौशल, पोस्टर किया शेयर

विक्की कौशल 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में नजर आएंगे और इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है.

Advertisement
Instafeed.org

By Asna | मनोरंजन - 08 November 2021

अजय देवगन की इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स के एपिसोड को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, अब विक्की कौशल भी एक रोमांचक यात्रा पर जाने के लिए तैयार हैं. विक्की कौशल 'इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स' में नजर आएंगे और इसका फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. यह एपिसोड 12 नवंबर को डिस्कवरी प्लस पर रिलीज होगा. ऐसे में सोशल मीडिया पर विकी कौशल को लेकर जमकर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और फैंस उनकी शादी को लेकर जमकर खिंचाई कर रहे हैं. वहीं कुछ फैंस बेयर ग्रिल्स के बॉलीवुड प्यार पर तंज भी कस रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-सिर्फ आजम खां की भैंसे ही नहीं, बल्कि 24 घंटे के भीतर पुलिस ने ढूंढ निकाली कांग्रेस नेता की घोड़ी

मैन वर्सेज वाइल्ड से प्रेरित इनटू द वाइल्ड विद बियर ग्रिल्स में अक्सर मशहूर हस्तियां शामिल होती हैं. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी, सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन भी हैं.  इन एपिसोड्स की सफलता को देखते हुए अब इस शो में विक्की कौशल नजर आएंगे. 


Advertisement
Image
Advertisement
Comments

No comments available.